नई दिल्ली – भारत का निजी विमानन पारिस्थितिकी तंत्र तेज़ी से विस्तार कर रहा है, जिसका प्रोत्साहन कॉर्पोरेट मोबिलिटी, मेडिकल इवैक्युएशन, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और लग्ज़री ट्रैवल की बढ़ती मांग से मिल रहा है। जैसे-जैसे अधिक संगठन और व्यक्ति सुरक्षा, दक्षता और समय-संवेदनशील यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं, यह क्षेत्र महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है। इसी तेज़ बढ़त के बीच, हाल ही में पायलट उपलब्धता पर बढ़ता ध्यान प्रशिक्षण, क्षमता-वृद्धि और दीर्घकालिक कार्यबल विकास जैसे क्षेत्रों में विशाल संभावनाओं को उजागर करता है। एक दशक से अधिक के अनुभव वाली निजी विमानन कंपनी जेटफ्लीट एविएशन इस परिवर्तन के केंद्र में रही है। सिंगल-इंजन हेलीकॉप्टरों से लेकर टर्बोप्रॉप, मिड-साइज़ और लॉन्ग-रेंज जेट्स तक के विविध बेड़े का संचालन करते हुए, जेटफ्लीट भारत के चार्टर इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कंपनी विमान स्वामित्व और प्रबंधन से जुड़ी व्यापक सेवाएँ भी प्रदान करती है, जिनमें अधिग्रहण सलाह, इंजीनियरिंग निरीक्षण, MRO मूल्यांकन और क्रू भर्ती शामिल हैं। बदलते परिदृश्य पर अपनी राय साझा करते हुए जेटफ्लीट एविएशन के संस्थापक शनील राकेश देसाई ने कहा भारत का निजी विमानन क्षेत्र कॉर्पोरेट्स, UHNWIs और उद्योग जगत के नेताओं से अभूतपूर्व रुचि देख रहा है, जो सुरक्षा, गति और निर्बाध दक्षता के कारण निजी विमानन पर निर्भर हैं। जैसे-जैसे मांग बढ़ रही है, यह हमारे पायलट प्रतिभा-वृद्धि में निवेश का सबसे उपयुक्त समय है। संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को मजबूत करना, लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं को सरल बनाना और अधिक युवा पेशेवरों को विमानन क्षेत्र में करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करनाये सभी इस क्षेत्र की अगली विकास यात्रा को गति देंगे। पिछले दशक में, जेटफ्लीट ने मुंबई और दुबई में मज़बूत आधार स्थापित करते हुए यॉट चार्टर्स में भी सफलतापूर्वक विस्तार किया है, जिससे हवाई और समुद्री दोनों ही मोर्चों पर उच्च गुणवत्ता वाली, क्यूरेटेड मोबिलिटी अनुभव प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है। जैसे-जैसे निजी विमानन भारत के भविष्य की मोबिलिटी का अहम स्तंभ बनता जा रहा है, जेटफ्लीट एविएशन नीतिनिर्माताओं, प्रशिक्षण संस्थानों और उद्योग हितधारकों से आग्रह करता है कि वे मिलकर एक मज़बूत और भविष्य-तैयार प्रतिभा पाइपलाइन विकसित करने में सहयोग करें। आज किया गया सोच-समझकर निवेश इस क्षेत्र को सुरक्षित, टिकाऊ और बड़े पैमाने पर विकसित होने में सक्षम बनाएगा जिससे व्यवसाय, पर्यटन, वैश्विक कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय प्रगति के नए अवसर खुलेंगे।

Leave a Reply