नई दिल्ली –  नारायण सेवा संस्थान का नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर रोहिणी में आयोजित हुआ। शिविर में दिल्ली के 350 से ज्यादा दिव्यांगों को अपर-लोवर व मल्टीपल कृत्रिम अंग और केलिपर्स लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह और विशिष्ट अतिथि उषा कांति मेहता,प्रवीण कोहली, राजिंदर कुमार कोहली, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निदेशक वंदना अग्रवाल, संरक्षक सत्यभुषण जैन, मुंबई अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने शिरकत की। मुख्य अतिथि रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को सशक्त ही नहीं कर रहा बल्कि उनके खोये हुए आत्मविश्वास और निराशा को दूर करने का काम कर रहा है। यह समाज के लिए उपयोगी कार्य है। ऐसी सोच और भावना से ही विश्व एक परिवार का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने संस्थान को हर तरह से मदद का भरोसा दिया। साथ ही संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की वर्षों की सेवा साधना की प्रशंसा की। वहीं शिविर से लाभांवित होकर अपने पैरों पर चलते हुए नई जिंदगी शुरू करने वाले दिव्यांग जनों को शुभकामनाएं दी। शिविर की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। 15 समाज सैवीयों को नारायण सेवा का सर्वोच्च अवार्ड दिया गया।अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा दिव्यांगजनों को उनके घरों के पास ही मदद पहुँचाने के लिए 16 फ़रवरी को दिल्ली में कैंप लगाया था। जिसमें 500 से ज्यादा रोगी आये उनमें से 351 दिव्यांगों को नारायण लिंब व केलिपर्स के लिए चयनित किया। जिन्हें आज नई जिंदगी का उपहार मिल रहा हैं। समारोह में कृत्रिम अंग पहनकर दिव्यांगों ने परेड की। दिव्यांगों को संस्थान डॉक्टर्स ने चलने की ट्रेनिंग देने के साथ लिम्ब के रखरखाव की जानकारी भी दी। उन्होंने शिविर की रिपोर्ट बताते हुए कहा दिल्ली में संस्थान एक साथ बड़ी संख्या में दिव्यांगों को जर्मन टेक्नोलॉजी के नारायण लिम्ब पहनकर घरों को विदा हुए। जो वर्षों पहले किसी दुर्घटना में ये सभी अपने हाथ -पैर गंवाने से चलने -फिरने में असमर्थ हो चुके थे । जिसके चलते इनकी जिंदगी रुक सी गई थी। संस्थान की 80 जन टीम ने सेवाएं दी। निदेशक वंदना अग्रवाल ने अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने विजिट किया, रोगियों से उनकी आप बीती सुनी और डॉक्टर से फिटमेंट की प्रक्रिया जानी। लाभांवित दिव्यांगों को ट्रेनिंग दी गई, बेटबोल और फुटबाल भी खेल खेले।एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड,नीरू बंसल,अनुराग गर्ग,अंजू क्वात्रा, डॉ. सिया गोयल, डॉ. देवेश गोयल,श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड, अनिल दीक्षित और नवीन दीक्षित और अश्विनी दीक्षित,ओम प्रकाश चावला, दिलावर सिंह, लोकेश यादव, जगबीर सिंह शास्त्री, श्रीधर प्रसाद कांडपाल,भारत ढाल एम-एस आर्ट हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड आदि नाम सेवा सम्मान के लिए उल्लेखनीय है।

Leave a Reply