रोहतक – जब बुज़ुर्ग मरीज़ों में कैंसर के इलाज की बात होती है, तो अक्सर कठिन चुनौतियों और सीमित विकल्पों का ख्याल आता है। लेकिन 74 वर्षीय चाँद बाई की कहानी ने इन धारणाओं को बदल दिया है। नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम की विशेषज्ञ टीम की देखरेख और अत्याधुनिक तकनीक की बदौलत उन्होंने न केवल सर्वाइकल कैंसर को हराया, बल्कि हाल ही में एक जटिल रोबोटिक सर्जरी के बाद मसल इनवेसिव यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से भी विजय प्राप्त की।कुछ वर्ष पहले चाँद बाई को सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। नारायणा हॉस्पिटल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की टीम ने समय पर कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी देकर उनका सफल इलाज किया। इसके बाद वह सामान्य जीवन जीने लगीं। हाल ही में उन्हें ब्लैडर कैंसर का सामना करना पड़ा, जो बुज़ुर्ग मरीज़ों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है। डॉ. सुमित गहलावत (सीनियर कंसल्टेंट एवं डायरेक्टर, यूरो-ऑन्कोलॉजी) और डॉ. अंकित गुप्ता (सीनियर कंसल्टेंट, यूरोलॉजी) की अगुवाई में उनका रोबोट-असिस्टेड लैप्रोस्कोपिक एंटीरियर पेल्विक एग्ज़ेन्टरेशन और यूरिनरी डायवर्ज़न ऑपरेशन किया गया। इस सर्जरी में उनका मूत्राशय, मूत्रनली, गर्भाशय और आसपास के हिस्सों को निकालकर आंत के एक हिस्से से नया यूरिनरी पासेज़ (इलियल कंडुइट) बनाया गया।रोबोटिक तकनीक ने इस ऑपरेशन को सुरक्षित और सटीक बनाया, जिससे खून का बहाव कम हुआ, छोटे-छोटे चीरे लगे और रिकवरी अपेक्षाकृत तेज़ रही। हालांकि सर्जरी के बाद उन्हें आंत की रिकवरी से जुड़ी जटिलता (इलियस) का सामना करना पड़ा, लेकिन विशेषज्ञ देखभाल और फिजियोथेरेपी के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गईं। डॉ. सुमित गहलावत ने कहा,बुज़ुर्ग मरीज़ों में कैंसर सर्जरी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन सही योजना, रोबोटिक तकनीक और टीम वर्क से यह संभव हुआ। चाँद बाई की हिम्मत और इच्छाशक्ति भी उनकी सफलता का बड़ा कारण है।डॉ. अंकित गुप्ता ने कहा, “इस तरह की जटिल सर्जरी में रोबोटिक तकनीक एक गेम-चेंजर है। इससे न केवल ऑपरेशन आसान हुआ, बल्कि मरीज को जल्दी स्वस्थ होने में भी मदद मिली। आज 74 वर्षीय चाँद बाई कैंसर के खिलाफ एक सच्ची योद्धा बनकर उभरी हैं। उनकी कहानी इस बात का सबूत है कि नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम में आधुनिक कैंसर उपचार, एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी और मल्टीडिसिप्लिनरी टीम वर्क न केवल जीवन बचा सकता है, बल्कि बुज़ुर्ग मरीज़ों को उम्मीद और बेहतर जीवन गुणवत्ता भी प्रदान कर सकता है।