नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज से शुरू हो जाएगा स्काईवॉक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली मेट्रो या पार्किंग में आने-जाने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं रहेगी। शनिवार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्काईवॉक के माध्यम से दिल्ली मेट्रो व पार्किंग से जुड़ जाएगा। डीएमआरसी ने रेलवे के साथ मिलकर अजमेरी गेट की तरफ येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को जोड़ते हुए स्काईवॉक तैयार किया है। यह स्काईवॉक मेट्रो स्टेशन को रेलवे स्टेशन से जोड़ देगा। नवनिर्मित स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का विस्तार है और स्टेशन के अजमेरी गेट साइड को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ मल्टीलेवल पार्किंग के साथ कई प्रवेश और निकास बिंदुओं को जोड़ेगा। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार स्काईवॉक 242 मीटर लंबा है। यह समर्पित स्काईवॉक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सबसे व्यस्त केंद्रों में से एक और येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। स्काईवॉक में एस्केलेटर के साथ-साथ सीसीटीवी निगरानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

हजारों यात्रियों को होगा फायदा

स्काईवॉक की सुविधा शुरू होने के बाद यहां हजारों यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे स्टेशन पर प्रति दिन हजारों यात्री मेट्रो से रेलवे स्टेशन पर आते हैं। रेलवे अधिकारी की माने तो स्काईवॉक पर ही सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी जिस कारण यात्रियों को नीचे उतरने की जरूरत भी नहीं होगी। अधिकारी ने माने तो इस सुविधा के शुरू होने के साथ यात्री भटकने से भी बच जाएंगे।