नई दिल्ली – ओशो धाम में 17 से 19 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय ओशो डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में साधक, ध्यान प्रेमी और ओशो के अनुयायी ओशो धाम में एकत्रित होंगे। यह आयोजन महान आध्यात्मिक गुरु ओशो के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धा, शांति और उत्सव के भाव के साथ मनाया जाएगा।गौरतलब है कि ओशो ने 19 जनवरी 1990 को देह त्याग किया था। उनके अनुयायी इस दिन को ओशो डे अथवा महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ओशो की शिक्षाओं, उनके जीवन दर्शन और जागरूक जीवन शैली के संदेश को समाज तक पहुँचाना है।कार्यक्रम के दौरान संगीत, ध्यान सत्र, सत्संग और सामूहिक विचार-विमर्श जैसे विविध आयोजन किए जाएँगे। साधक ओशो की विभिन्न ध्यान विधियों का अभ्यास करेंगे और उनके प्रवचनों पर आधारित चर्चाओं में भाग लेंगे। ध्यान सत्रों का संचालन अनुभवी फैसिलिटेटर स्वामी रविंद्र भारती द्वारा किया जाएगा, जो प्रतिभागियों को आत्म-अन्वेषण और आंतरिक शांति की दिशा में मार्गदर्शन देंगे।इसके अलावा सुबह और शाम नियमित ध्यान सत्रों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएँगी। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन प्रतिभागियों को नई ऊर्जा, मानसिक स्पष्टता और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। ओशो डे सेलिब्रेशन साधना और उत्सव का एक प्रेरणादायी संगम साबित होगा।

Leave a Reply