नई दिल्ली – देश के बड़े हिंदी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हंगामा ओटीटी ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज विनी की किताब की घोषणा कर दी है, जो 11 दिसम्बर 2025 से स्ट्रीम हो रही है। छह एपिसोड की यह दमदार ड्रामा सीरीज आलिषा पंवार के बिल्कुल नए अंदाज के साथ सामने आती है। उनके साथ अभिषेक कपूर, संजय गगनानी, मानसी जैन और अफरीन अल्वी जैसे कलाकार नजर आएँगे। कसोल की शांत वादियों में बसाई गई यह कहानी विनी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। एक छोटे शहर की शांत स्वभाव वाली लड़की, जो अपनी गहरी इच्छाएँ अपनी निजी डायरी में लिखती रहती है। उसे अंदाज़ा भी नहीं होता कि इन्हीं राज़ों के उजागर होने से उसकी दुनिया उलट–पुलट हो जाएगी। जब उसकी सबसे निजी बातें ऐसी जगह पहुँच जाती हैं, जहाँ वह कभी नहीं चाहती थी, तो विनी के सामने एक बड़ा फैसला खड़ा हो जाता है, चुप रहना या अपनी कहानी वापस अपने हाथ में लेना।चाहत और सम्मान, शर्म और ताक़त, इन सबके बीच विन्नी खुद को समझने और पहचानने की एक ऐसी यात्रा पर निकलती है, जहाँ उसे समाज की कसौटियों से टकराते हुए खुद को नए सिरे से परिभाषित करना पड़ता है। हंगामा डिजिटल मीडिया के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संजीव लांबा कहते हैं, विनी की किताब इसलिए खास है क्योंकि यह उन ज़िंदगियों को सामने लाती है, जिन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। कई महिलाएँ अपने भीतर पूरी एक दुनिया लेकर चलती हैं। यह सीरीज़ उसी दुनिया को आवाज़ देती है और उन फैसलों को जगह देती है, जो वे अपने भीतर चुपचाप लेती हैं।

Leave a Reply