नई दिल्ली – नई पीढ़ी की रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कंपनी पीएलपीबी ने सिंगापुर स्थित सुरबाना जुरोंग के साथ भागीदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत पंजाब का पहला विश्व स्तरीय इंडस्ट्रियल पार्क “पीएलपीबी इंडसपार्क” विकसित किया जाएगा। यह समझौता सिंगापुर में सीआईआई लर्निंग मिशन के तहत रियल एस्टेट प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में हुआ। यह परियोजना पटियाला जिले के राजपुरा के निकट 150 एकड़ के ग्रीनफील्ड में विकसित की जाएगी। अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से सीधे जुड़े होने के कारण इसे लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्थापित करने में बेहतरी हासिल होगी। विशेष रूप से लघु एवं मध्यम उद्यमों को इसका लाभ मिलेगा। पीएलपीबी इंडसपार्क को केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ऑरेंज और ग्रीन श्रेणी के उद्योगों के लिए विकसित किया जाएगा। इस औद्योगिक पार्क का उद्देश्य ग्लोबल इंडस्ट्री को सस्टेनेबल और कंप्लायंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है। इस प्रकार पंजाब के कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकेंगे। साझेदारी पर पीएलपीबी के सीईओ सुमित सिंगला ने कहा,हम सुरबाना जुरोंग जैसी विश्व-प्रसिद्ध अर्बन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टिंग फर्म के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह सहयोग पंजाब के औद्योगिक विकास के लिए एक नया अध्याय साबित होगा और इसे वैश्विक प्रतिस्पर्धी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की नींव रखेगा। उद्योगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने और विभिन्न हितधारकों के साथ जुड़ने में उनकी मदद करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। हम भविष्य के लिए तैयार एक इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए समर्पित हैं। यह इनोवेशन, स्थिरता और पंजाब की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देगा। पीएलपीबी इंडसपार्क की प्रमुख विशेषताएँ:
✔ 150 एकड़ का इंटीग्रेटेड औद्योगिक केंद्र – राजपुरा, पटियाला जिला
✔ अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (AKIC) से सीधा संपर्क
✔ मुख्य उद्योग क्षेत्र: एग्रो/फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल (होज़री और गारमेंट्स), ऑटो कंपोनेंट्स, वेयरहाउसिंग
✔ सुरबाना जुरोंग द्वारा विकसित व्यापक मास्टर प्लान और इंजीनियरिंग डिजाइन
✔ क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने पर केंद्रित
✔ हितधारकों को सहयोग एवं समर्थन प्रदान कर उद्योग-अनुकूल माहौल का निर्माण
सुरबाना जुरोंग के डायरेक्टर प्रोग्राम मैनेजर रमन कुमार के अनुसार,लघु और माध्यम उद्यम भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं। यह देश के कुल जीडीपी में लगभग 29% का योगदान देते हैं। पीएलपीबी के साथ हमारी यह साझेदारी भारत की आर्थिक वृद्धि को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जैसा कि इंडिया एट 100: भविष्य के आर्थिक पावर हाउस की परिकल्पना में कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने उल्लेख किया है, भारत की अर्थव्यवस्था अगले 25 वर्षों में 55 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने की क्षमता रखती है।सुरबाना जुरोंग ने सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है। भारत में यह गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और कर्नाटक जैसे राज्यों में औद्योगिक विकास को गति देने में प्रमुख भूमिका निभा रही है।सीआईआई रियल एस्टेट कमेटी (एनआर) के सह-अध्यक्ष एवं बीसीडी ग्रुप के वीसी एवं सीईओ, अश्विंदर आर सिंह ने कहा,पीएलपीबी इंडसपार्क पंजाब के औद्योगिक भविष्य को नए सिरे से परिभाषित करने की दिशा में एक साहसिक कदम है यह इनोवेशन को प्रोत्साहित करेगा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाएगा और सतत विकास को गति देगा। सीआईआई मिशन के हिस्से के रूप में, मैं पीएलपीबी की इस दूरदर्शी पहल की सराहना करता हूँ, जो एक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में अग्रसर है। हम मिलकर सिर्फ बुनियादी ढाँचा ही नहीं, बल्कि पंजाब के विकास और समृद्धि की एक नई गाथा लिख रहे हैं।पंजाब की अर्थव्यवस्था भारत के प्रमुख राज्यों में शामिल है, जिसकी 2024-25 के वित्तीय वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद 8.02 लाख करोड़ है। राज्य की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि उत्पादन और लघु एवं मध्यम उद्योगों पर आधारित है। इन्वेस्ट पंजाब के अनुसार, पिछले चार वर्षों में पंजाब ने एग्रो-फूड प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग, स्टील और मिश्र धातु, तथा टेक्सटाइल एवं अपैरल्स में 30,000 करोड़ से अधिक का निवेश आकर्षित किया है।पीएलपीबी औद्योगिक और वाणिज्यिक रियल एस्टेट में इनोवेशन को प्राथमिकता देकर नए मानक स्थापित कर रहा है। कंपनी की प्रमुख परियोजना, ‘द वेलनेस सिटी’, शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से संतुलित जीवन और कार्य वातावरण पर केंद्रित है। पीएलपीबी इंडसपार्क इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए बिजनेस फ्रेंडली और जनता को केंद्र में रखते हुए औद्योगिक परिदृश्य का निर्माण करेगा।