नई दिल्ली – पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड ने अपनी सीएसआर शाखा, पहल फाउंडेशन के माध्यम से वॉकहार्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल्ली में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) पहल के तीसरे चरण की औपचारिक शुरुआत की। मोबाइल मेडिकल युनिट का उद्घाटन मिस बांसुरी स्वराज, माननीय संसद सदस्य, लोक सभा, नई दिल्ली तथा मिस्टर अजय कुमार शुक्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस द्वारा नई दिल्ली के रामजस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया। यह पहल ज़रूरतमंद शहरी समुदायों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुलभता में सुधार लाएगी। अपने मोबाइल मेडिकल युनिट प्रोग्राम के तहत पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का उद्देश्य शहरों के आर्थिक रूप से संवेदनशील समुदायों के लिए किफ़ायती एवं समय पर चिकित्सा सेवाओं की सुलभता में सुधार लाना है, जहां अक्सर दूरी, लम्बे इंतज़ार तथा दैनिक आय के नुकसान की वजह से इलाज में देरी होती है। कंपनी का उद्देश्य इसी अंतर को दूर करना है, ताकि इन ज़रूरतमंद लोगों को प्राथमिक चिकित्सा एवं निवारक देखभाल के स्थायी समाधान आसानी से मिल सकें। इस अवसर पर मिस बांसुरी स्वराज, माननीय संसद सदस्य, लोक सभा ने कहा, ‘‘समाज के समग्र कल्याण के लिए प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाना ज़रूरी है। मोबाइल मेडिकल युनिट्स उन लोगों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो अक्सर औपचारिक स्वास्थ्यसेवाओं से वंचित रह जाते हैं। यह पहल सिस्टम की उन बाधाओं को दूर करने की दिशा में पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस के प्रयासों को दर्शाती है, जो ज़रूरतमंद समुदायों को औपचारिक स्वास्थ्यसेवाओं से वंचित रखते हैं। मिस्टर अजय कुमार शुक्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड ने कहा,बहुत से वंचित समुदायों के लिए समय पर एवं किफ़ायती चिकित्सा सुविधाएं आज भी बड़ी चुनौती हैं। पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस में हम समावेशी विकास एवं समग्र कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ उन इलाकों तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना चाहते हैं, जहां इनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। हमें गर्व है कि वॉकहार्ट फाउन्डेशन के सहयोग से, हम अपनी मोबाइल मेडिकल युनिट पहल के तीसरे चरण का लॉन्च करने जा रहे हैं, जिससे देश की राजधानी में लास्ट-माईल हेल्थकेयर डिलीवरी सशक्त होगी। अपने इन प्रयासों के माध्यम से हम स्वस्थ समुदायों की नींव बना कर शहरी भारत की दीर्घकालिक मजबूती में योगदान दे रहे हैं। मोबाइल मेडिकल युनिट में एक प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होंगे। यह युनिट नियमित कन्सलटेशन, आम बीमारियों के इलाज, क्रोनिक बीमारियों के प्रबन्धन, आधुनिक इलाज के लिए रेफरल सहित सभी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा, हाइजीन के बारे में जागरुकता बढ़ाने तथा प्रासंगिक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को सुलभ बनाने में भी मदद करेगी। मोबाइल मेडिकल युनिट के पिछले चरणों से 1 लाख से अधिक लाभार्थियों को फायदा हुआ, खासतौर पर कन्स्ट्रक्शन साइट्स पर काम करने वाले मजदूरों को इससे विशेष लाभ मिला। उम्मीद है कि तीसरा चरण सालाना 25,000 लाभार्थियों तक पहुंचेगा और साथ ही अपने जागरुकता प्रोग्रामों एवं निवारक स्वास्थ्य सेवाओं से भी समाज को लाभान्वित करेगा। ये प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं एवं दीर्घकालिक कल्याण को एक समान रूप से सुलभ बनाकर समुदाय के विकास एवं शहर की स्थायी प्रगति के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
