नई दिल्ली- समस्त हनुमान भक्त सेवा समिति पंजीकृत द्वारा आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मरघट वाले बाबा जमुना बाजार मैं बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं हनुमान परम भक्त श्री राम अवतार गर्ग जी प्रीतमपुरा दिल्ली भजन संध्या एवं ज्योति प्रज्वलित करके बाबा का गुणगान शुरू किया गया। सुप्रसिद्ध भजन गायक सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, सरदार हरविंदर सिंह रोमी, श्री शंभू -रूपम जी, सुश्री उमा लहरी जी, श्री हनुमान जी के भजनों से लोगों को मन मुग्ध कर दिया। संस्था के संरक्षक सुरेश रतेरिया, पंकज गोयल, जगमहेंद्र मित्तल, अतुल मित्तल, अमित जिंदल, सुभाष कंसल, प्रधान संजय गर्ग, महासचिव मुकेश महेश्वरी, कोषाध्यक्ष विपिन माहेश्वरी, सह-कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, वरिष्ठ उप प्रधान राजेंद्र कुमार, महेंद्र बघेल, दिनेश तनेजा, उप प्रधान विवेक आनंद झा, डी के गुप्ता अधिवक्ता, अवधेश गर्ग, नरेंद्र वर्मा, गोवर्धन महेश्वरी, सचिन मल्होत्रा, नरेश गर्ग, बालकिशन सिंगल, प्रचार सचिव राजू कश्यप, सचिन हितेश गोयल, कुश अग्रवाल, नरेंद्र मलिक, सुरेश सिंघल, राजेश गुप्ता ,विपिन गुप्ता, संत कुमार शर्मा, आयोजन सचिव मनीष अग्रवाल, हरीश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गंगम किशन, परवीन निवेश, अतुल गुप्ता, राजीव कपूर, चेतन महेश्वरी, सुनील गर्ग, संजय अग्रवाल, कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। हनुमान महोत्सव मे अतिथि दिल्ली पुलिस उपायुक्त सुबोध गोस्वामी जी, श्री कुलदीप सिंह ,श्री कपिल जी, श्री संदीप जी मैनेजर एक्सिस बैंक निगम पार्षद श्रीमती रीना महेश्वरी , भजन में गंदमान व्यक्तियों ने भी श्री मरघट वाले बाबा के यहां भजनों का आनंद लिया । डॉक्टर बसंत गोयल (विश्व विख्यात 100 से ज्यादा एनजीओ कार्यरत है चेयरमैन गोयल मेडीकोस दुर्गापुरी चौक), श्री रमेश गुप्ता, श्री राम अवतार गर्ग ,श्री लाल गंगा चरण अग्रवाल ,श्री पंकज गोयल, श्री आर.डी एरन परिवार, श्री सुरेंद्र कुमार गोयल, श्री सुखमल चंद्र जैन, श्री जयप्रकाश गोयल, श्री भूपेंद्र जैन ,श्री कर्मवीर कर्म ,श्री अमित गुप्ता, श्री प्ऱवीश गुप्ता, ईश्वर गर्ग, श्री लव कुश सिंगला ,श्री विनय कुमार जैन पवन पुत्र, श्री हनुमान जन्म उत्सव में लोगों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया और भजन का आनंद उठाया। श्री मरघट वाले बाबा जी के आशीर्वाद से मनसंचालन डॉक्टर अतुल मुद्ग़ल द्वारा किया गया।