नई दिल्ली – भारत की सबसे बड़ी पोस्ट-हार्वेस्ट लॉजिस्टिक्स और एग्रो सोल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी, सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट ने एक बार फिर प्रतिष्ठित सीआईआई का सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स एक्सीलेंस अवार्ड जीता है। इससे इंडस्ट्री में कंपनी ने अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। सीआईआई स्केल अवार्ड्स को लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री के सबसे प्रमुख और प्रतिष्ठित अवार्ड्स में माना जाता है। इसका उद्देश्य उन कंपनियों को सम्मानित करना है जो सप्लाई चेन बनाने के बेहतर तरीके अपनाती हैं और उन्हें सफलता के साथ लागू करती हैं। जूरी ने एसएलसीएम की तेज, लचीली और वैज्ञानिक वेयरहाउसिंग क्षमता के लिए सराहना की है। कंपनी अत्याधुनिक ‘फिजिटल’ दृष्टिकोण से लैस है। कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन प्लैटफार्म के साथ-साथ फिजिकल स्टोर से भी सेवाएं देती है। इससे कंपनी ने संचालन की गुणवत्ता में सुधार किया है। कंपनी का मानना है कि संपत्ति का मूल्य, गारंटी का स्थिति, सुरक्षा उपाय, लेन-देन की स्थिति कोलेटरल मैनजमेंट पूरी तरह से साफ और स्पष्ट हो, ताकि कोई भी पक्ष बैंक, ऋणदाता या ग्राहक पूरी प्रक्रिया को समझ सके और किसी भी धोखाधड़ी या गलतफहमी से बच सके। इससे जोखिम को प्रभावी रूप से कम करने में मदद मिलती है।यह पुरस्कार कंपनी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वह “यूनिफाइड पोस्ट-हार्वेस्ट एग्री-लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म” में निवेश करती है।कंपनी लगातार नए-नए आविष्कारों को बढ़ावा देती है और एग्री सप्लाई चेन सेक्टर की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए नए प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज पेश करती है।इस अवसर पर, एसएलसीएम के ग्रुप सीईओ संदीप सब्बरवाल ने कहा, हम एक बार फिर सीआईआई स्केल अवार्ड मिलने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह सफलता हमारी टीम के प्रयास और हमारे ग्राहकों और साझेदारों के हम पर विश्वास का प्रतीक है। कृषि उद्योग में एक मार्केट लीडर के रूप में, हम फिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक और हमारे विस्तृत फिजिकल नेटवर्क का संयोजन हो।एसएलसीएम ने लगातार संचालन क्षमता को सुधारने, अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने, और कृषि और कॉरपोरेट क्षेत्र में गहरी साझेदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। कोलेटरल मैनेजमेंट प्रोसेस को बेहतर बनाकर, एसएलसीएम किसानों, व्यापारियों, और कंपनियों को अधिक कुशलता से काम करने, जोखिम कम करने, और कृषि क्षेत्र में बेहतर वित्तीय पहुंच सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है।