सोनीपत – भारत में सैकण्ड हैण्ड कारों के अग्रणी फुल स्टैक प्लेटफॉर्म स्पिनी ने सोनीपत, करनाल और अंबाला में नए कार पार्कों की भव्य ओपनिंग के साथ उत्तर भारत में अपने फुटप्रिन्ट को और मजबूत बना लिया है। इस लॉन्च के साथ उत्तर भारत में स्पिनी की उच्च गुणवत्ता की सैकण्ड कारों का सबसे बड़ा कलेक्शन, इन शहरों एवं आस-पास के उपभोक्ताओं को कार की खरीद-बिक्री का भरोसेमंद, पारदर्शी एवं संतोषजनक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है। यह कार पार्क सोनीपत के जीटी रोड़, मूरथल में स्थित है। लॉन्च के अवसर पर हनीष यादव, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट ने कहा, हमें खुशी है कि सोनीपत, करनाल और अंबाला में नए पार्कों के साथ, हम स्पिनी के भरोसेमंद अनुभव को अपने उपभोक्ताओं के और करीब ले आए हैं। ये पार्क न सिर्फ हमारी पहुंच बढ़ाएंगे बल्कि इनसे उपभोक्ताओं के लिए 200 पॉइंन्ट्स पर जांची गई कारों को व्यक्तिगत रूप से एक्स्प्लोर करना भी आसान हो जाएगा। जीटी रोड़ के उच्च कनेक्टिविटी वाले स्ट्रैच पर स्थित ये नए पार्क क्षेत्रीय सुलभता एवं अनुभव को बेहतर बनाएंगे। दिल्ली-एनसीआर और चण्डीगढ़ में पहले से स्पिनी का मजबूत एवं भरोसेमंद उपभोक्ता आधार है, ऐसे में यह विस्तार इस महत्वपूर्ण कॉरीडोर में भरोसेमंद सैकण्ड हैण्ड कारों की बढ़ती मांग को पूरा करने में योगदान देगा ।नए पार्कों को वन-स्टॉप गंतव्य के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जहां उपभोक्ता स्पिनी के कोर मूल्यों- भरोसे एवं सादगी के साथ एक ही छत के नीचे कारों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं तथा इनकी खरीद-बिक्री कर सकते हैं। कारों के व्यापक कलेक्शन की ब्राउज़िंग से लेकर पेपरवर्क पूरा करने तथा ज़रूरी इंस्पेक्शन एवं होम डिलीवरी तक, स्पिनी कार की खरीद-बिक्री के हर कदम को आसान एवं चिंतामुक्त बना देगा। सोनीपत, करनाल और अंबाला के पार्क उत्तर भारत की सबसे बड़ी कार इन्वेंटरी के मुख्य एक्सेस पॉइन्ट्स होंगे। इससे आस-पास के शहरों के उपभोक्ताओं को भी प्रत्यक्ष अनुभव मिल सकेगा, जो अब तक ऐप या वेबसाईट के ज़रिए स्पिनी के साथ जुड़े रहे हैं।

Leave a Reply