भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को नागौर में जलदाय विभाग के स्टोर मुंशी एवं फोरमैन को एक लाख 25 हजार चार सौ रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि आरोपियों ने परिवादी की कंपनी की धरोहर राशि को भुगतान करने एवज में रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जलदाय विभाग स्टोर के मुंशी नंद किशोर भाटी को परिवादी से एक लाख 25 हजार चार सौ रूपए की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि स्टोर मुंशी के पास वर्तमान में अतिरिक्त चार्ज आडिटर, सहायक अभियंता शहरी जल प्रदाय योजना नगर परिषद नागौर भी है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में विभाग के फोरमैन माणकचंद सांखला को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास कनिष्ठ अभियंता वितरण शहरी जल प्रदाय योजना, नगर परिषद, नागौर का अतिरिक्त प्रभार है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।