नई दिल्ली – सिम्बायोसिस इंटरनेशनल एसआईयू ने सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जो युनिवर्सिटी के लॉ प्रोग्राम के लिए बेहद प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है। इस साल प्रक्रिया में बड़ा बदलाव लाया गया है, इसके लिए ऐप्लीकेशन विंडो आधिकारिक रूप से 14 अगस्त 2024 को खोली गई और अब परीक्षा की दिनांक दिसम्बर 13 (शुक्रवार) और दिसम्बर 15 (रविवार) 2024 को रखी गई है, जबकि पारम्परिक रूप से इसका आयोजन मई में किया जाता है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, योग्यता के मानकों एवं अन्य ज़रूरी जानकारी के लिए SLAT की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट कर सकते हैं। परीक्षा दो बार होगी और दोनों में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर के आधार पर छात्र युनिवर्सिटी के लॉ प्रोग्राम में प्रवेश पा सकेंगे।
SLAT 2025के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
● रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांकः 22 नवम्बर 2024 (शुक्रवार)
● एडमिट कार्ड लाईवः 3 दिसम्बर 2024 (मंगलवार)
● परिणामों की घोषणाः 26 दिसम्बर 2024 (गुरूवार)
SLAT पहले सिम्बायोसिस एंट्रेन्स टेस्ट (SET) का एक भाग था, जो सिम्बायोसिस के चार प्रतिष्ठिल लॉ स्कूलों- पुणे, हैदराबाद, नोएडा और नागपुर में प्रवेश के लिए गेटवे है। वे उम्मीदवार जो इन स्कूलों में अंडरग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम जैसे B.A. LL.B (Hons), B.B.A. LL.B (Hons), B.A. LL.B or B.B.A. LL.B करना चाहते हैं वे युनिवर्सिटी के निर्देशों के अनुसार अपना ऐप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।परीक्षा का संचालन देश भर के 77 शहरों में होगा और इसके द्वारा उम्मीदवारों के एप्टीट्यूड का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा का फोर्मेट निम्नानुसार होगाः
● सवालों की संख्याः 60
● परीक्षा की अवधिः 60 मिनट
● टेस्ट का मोडः कम्प्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)
टेस्ट के सेक्शनः
लॉजिकल रीज़निंगः 12 सवाल
लीगल रीज़निंगः 12 सवाल
एनालिटिकल रीज़निंगः 12 सवाल
रीडिंग कॉम्प्रीहेन्शनः 12 सवाल
जनरल नॉलेजः 12 सवाल
हर टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रु 2250 है, और कॉलेज सलेक्शन के लिए प्रत्येक प्रोग्राम के लिए रु 1000 का शुल्क अलग से होगा। SLAT की खास बात यह है इसमें छात्र दो बार टेस्ट दे सकते हैं और सर्वश्रेष्ठ स्कोर के आधार पर उन्हें प्रवेश दिया जाता है। छात्रों को टेस्ट के लिए समय सूची की जानकारी एडमिट कार्ड के ज़रिए दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि SLAT में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जो लॉ की अन्य प्रवेश परीक्षाओं से अलग है।
SLAT 2025 के लिए रजिस्टर कैसे करें
● SLAT की ऑफिशियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
● ‘रजिस्टर फॉर SLAT’ पर क्लिक करें, इससे आप दिए गए लिंक पर पहुंच जाएंगे।
● ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें।
● निर्देशों को पढ़ें और ‘कन्टीन्यू’ पर क्लिक कर नियमों एवं शर्तों को स्वीकार करें।
● दी गई जानकारी भरें इसके बाद ‘सेव एण्ड कन्टीन्यू’ पर क्लिक करें, आपको ईमेल या एसएमएस के ज़रिए एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी देकर सबमिशन पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के ज़रिए अपना SLAT आईडी और पासवर्ड मिलेगा। हर टेस्ट के लिए उन्हें रु 2250 का नॉन-रीफंडेबल शुल्क देना होगा (इस पर अतिरिक्त सरकारी कर लग सकते हैं)। अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने SLAT आईडी के द्वारा लॉगइन कर सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं। ज़रूरी है कि पूरी प्रक्रिया में अपना वैद्य ईमेल और मोबाइल नंबर दें और सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी बिल्कुल सही हो। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम दिनांक 22 नवम्बर 2024 (शुक्रवार) है और रजिस्ट्रेशन के बाद किसी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के पास किसी भी उम्मीदवार के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने का अधिकार है, अगर उनके द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई जाती है।इस टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवार भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित लॉ स्कूलों में से एक सिम्बायोसिस लॉ स्कूल (एसएलएस) पुणे में एडमिशन पा सकते हैं, जिसकी स्थापना 1977 में नेशनल लॉ युनिवर्सिटीज़ से पहले की गई थी। एसएलएस पुणे को अपनी सशक्त विरासत, प्रभावशाली प्लेसमेन्ट रिकॉर्ड तथा इंटरनेशनल एवं ओद्यौगिक साझेदारियों के लिए जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि एसएलएस पुणे ने अधिकतम 52 लाख सालाना का इंटरनेशनल पैकेज और 19.5 लाख सालाना का घरेलू पैकेज दर्ज किया है, ऐसे में यह महत्वाकांक्षी लीगल प्रोफेशनल्स के लिए पसंदीदा संस्थान बन चुका है।SLAT के लिए तारीख को बदल कर दिसम्बर में करना लॉ के महत्वाकांक्षी छात्रों को बेहतर एकेडमिक अनुभव प्रदान करने की एसआईयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी और बेहतर परफोर्मेन्स का अवसर मिलेगा।