नई दिल्ली – हमारे युवाओं में मौजूद प्रत्यास्थता, फुर्ती और इनोवेशन के गुणों को ध्यान में रखते हुए ‘सर्वो उद्यम’ ने उद्यम लर्निंग फाउन्डेशन के सहयोग से 11 जनवरी 2024 को नई दिल्ली की कैलाश कॉलोनी स्थित द ग्राण्ड ओरियन में अपनी नेशनल एल्युमनाई कम्युनिटी का अनावरण किया। राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में 100 युवा उद्यमियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, जिन्होंने उद्यम के यूथ बिज़नेस प्रोजेक्ट्स से ग्रेजुएशन किया है।प्रोग्राम ग्रेजुएट्स के साथ गहन बातचीत के बाद उत्पन्न हुई एल्युमनाई कम्युनिटी इन युवाओं के वेंचर्स को बढ़ावा देने और गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है। छात्र उद्यमियों के सशक्त एवं सहयोगपूर्ण नेटवर्क के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ ‘सर्वो उद्यम’ ऐसा संरचित मंच उपलब्ध कराएगा, जहां युवाओं को ज्ञान के आदान-प्रदान, अपने सहकर्मियों से बातचीत करने, मेंटरशिप एवं आपसी सहयोग के साथ विकसित होने के अवसर मिलेंगे।भारतीय युवाओं में अपनार क्षमता है, देश में 600 मिलियन से अधिक युवा हैं, जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम है, जो जनसांख्यिकी क्षमता का बड़ा हिस्सा बनाते हैं। सर्वो उद्यम ने 100 उद्यम बिज़नेस प्रोजेक्ट्स के माध्यम से उनकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया और पिछले सालों के दौरान उनके सामने आई विभिन्न चुनौतियों पर आवाज़ उठाई। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले अन्य गणमान्य हितधारकों में शामिल थे- श्री बृजेश अग्रवाल, सह-संस्थापक एवं निदेशक, इंडिया मार्ट और सैरी चहल, संस्थापक, शेरोज़, जिन्होंने इन युवा उद्यमियों की यात्रा पर अपने विचार रखे और पैनल चर्चा के दौरान बताया कि इन आगामी उद्यमों के लिए किस तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी।इसके अलावा इन अग्रणी संस्थापकों ने इन युवा-उन्मुख कारोबारों को समर्थन देने की शपथ ली, इंडिया मार्ट और इसके अकाउन्टिंग सॉफ्टवेयर के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन की घोषणा की गई। श्री बृजेश के द्वारा लीगल एवं कम्लायन्स पर सत्र आयोजित किए गए। इसके अलावा राजीव तलरेजा इन युवाओं को तीन का निःशुल्क बिज़नेस कोर्स उपलब्ध कराएंगे। इन युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे, कला, परिधान, आहार, इलेक्ट्रोनिक्स, कॉस्मेटिक्स, शिक्षा, सॉफ्टवेयर सर्विसेज आदि में अपने कारोबार स्थापित किए हैं और एक साथ मिलकर रु 4 करोड़ से अधिक राजस्व उत्पन्न किया है तथा कई लोगों को नौकरियों के अवसर भी उपलब्ध कराए हैं।कम्युनिटी के लॉन्च पर बात करते हुए मेकिन माहेश्वरी, सीईओ एवं संस्थापक, उद्यम लर्निंग फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘ऐसी डायनामिक कम्युनिटी की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो युवाओं में मौजूद उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमारा उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें उद्यमिता के बारे में ज़रूरी ज्ञान एवं कौशल प्रदान करना है। हम उन्हें ऐसा वातावरण उपलब्ध कराना चाहते हैं, जहां वे प्राप्त किए गए ज्ञान का सदुपयोग कर सकें। ‘सर्वो-उद्यम सिर्फ एक एल्युमनाई चैप्टर नहीं है; यह एक कम्युनिटी है जो उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देती है।