नई दिल्ली – संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए), संयुक्त राष्ट्र की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी, भारत सरकार के साथ 50 वर्षों के समर्पित प्रयासों और साझेदारी को चिह्नित करते हुए, भारत में अपनी स्वर्ण जयंती मनाती है। इस कार्यक्रम की थीम ‘यूथ पावर अनलीशेड’ थी, जिसमें बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा के युवा चेंजमेकर्स की परिवर्तन, लचीलापन और समावेशिता की शक्तिशाली कहानियां प्रदर्शित की गईं। लोकप्रिय अभिनेत्री और बॉडी पॉजिटिविटी चैंपियन सुश्री हुमा कुरेशी उनके साथ वर्चुअली शामिल हुईं। चर्चाओं में जेंडर इक्वलिटी , रिप्रोडक्टिव हेल्थ और अधिकार, तकनीक महिलाओं को सशक्त बनाने और पुरुषत्व को फिर से परिभाषित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। उनकी उपस्थिति ने बातचीत में गहराई जोड़ दी, क्योंकि उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और आत्म-स्वीकृति, आत्मविश्वास और साइबरबुलिंग के खिलाफ खड़े होने के महत्व पर जोर दिया।