नई दिल्ली – पर्नोड रिकार्ड इंडिया (पीआरआई), दुनिया की अग्रणी स्पिरिट्स कंपनियों में से एक, ने आज अपना अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी घरेलू ब्रांड पोर्टफोलियो सीग्राम्स एक्सक्लमेशन लॉन्च किया। एक्सक्लमेशन व्हिस्की, वोडका, जिन, रम और ब्रांडी पांचों प्रीमियम एल्कोहॉल कैटेगरी को एक ही ब्रांड और एकसमान कीमत में लेकर आया है। कंपनी का अनुमान है कि आने वाले दशक में एक्सक्लमेशन उसकी कुल वृद्धि में 10% योगदान देगा। यह सफलता पीआरआई की मजबूत प्रीमियमाइजेशन रणनीति, ब्रांड की स्केल क्षमता और सीग्राम्स की विश्वसनीय गुणवत्ता से प्रेरित होगी। यह स्पिरिट रेंज भारत के आत्मनिर्भर भारत विज़न से प्रेरित होकर विशेष रूप से स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए तैयार की गई है। इसे देश के तेजी से बढ़ते, महत्वाकांक्षी और गुणवत्ता-सचेत उपभोक्ताओं की पसंद और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए भारत में ही डिजाइन और विकसित किया गया है। जाँन टुबूल, सीईओ, पर्नोड रिकार्ड इंडिया ने कहा, “पिछले तीन दशकों से ज़्यादा समय से पर्नोड रिकार्ड इंडिया देश के प्रीमियम स्पिरिट्स उद्योग को नई दिशा देने में अग्रणी रहा है। एक्सक्लमेशन ऐसा ब्रांड है जो ग्राहक से मिली जानकारी से जन्मा है। इसे अगली पीढ़ी के उपभोक्ता के लिए बनाया गया है जो सामाजिक अवसरों के लिए प्रीमियम क्वॉलिटी और वैरायटी दोनों चाहते हैं। यह हमारा पहला यूनिफाइड ब्रांड है, जो व्हिस्की, वोडका, जिन, रम और ब्रांडी इन पाँचों स्पिरिट कैटेगरी को ‘एडमिक्स-प्रीमियम’ सेगमेंट में लेकर आता है, जो आने वाले दशक में उद्योग की वृद्धि को नई गति देगा। एक्सक्लमेशन सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि भारत में बनी बेहतरीन स्पिरिट्स का ऐसा मिश्रण है जिसे अद्वितीय स्वाद के लिए दुनिया भर की जानकारी के साथ बनाया गया है। इस रेंज की व्हिस्की स्पेसाइड के स्कॉच माल्ट्स से तैयार की गई है, जिसे डुअल कास्क में परिपक्व किया गया और भारतीय अनाज स्पिरिट्स के साथ ब्लेंड किया गया है, ताकि इसका स्वाद बेहद स्मूद बने। ब्रांडी भारतीय और फ्रेंच अंगूरों का संतुलित मिश्रण है, जो फ्रेंच लिमोज़िन कास्क में परिपक्व होकर शानदार स्वाद देती है। रम भारत की जैगरी रम और जमैकन स्पिरिट का विशेष संयोजन है, जिससे इसका स्वाद बोल्ड बनता है। वोडका भारतीय क्षेत्रों की खास रिदम को दर्शाती है और रशियन मूनस्टोन तकनीक से ट्रिकल-फिल्टर होकर बेहतरीन शुद्धता प्रदान करती है। वहीं जिन जर्मनी की प्राकृतिक जुनिपर बेरी के स्वाद और भारत के मिश्रित बॉटनिकल्स से बनी है, जिसे सात अलग-अलग फ्लेवर्स में पेश किया गया है। एक्सक्लमेशन उपभोक्ताओं के बदलते मूड्स और आधुनिक लाइफ़स्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया एक ब्रांड है बोल्ड, जिंदादिल और बेझिझक। इस रेंज की पैकेजिंग भी उतनी ही आकर्षक और मॉडर्न है। इसमें अंधेरे में चमकने वाले लेबल्स, और एल्युमिनियम स्नैप लिड्स शामिल हैं, जो इसे एक प्रीमियम और आधुनिक लुक देते हैं। पर्नोड रिकार्ड की पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार और स्थायी सोच के अनुसार एक्सक्लमेशन रेंज भी कंपनी की उस पहल को आगे बढ़ाती है, जिसमें बोतल को मुख्य नायक माना गया है जिससे मोनो-कार्टन की ज़रूरत खत्म होती है और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ता है। एक्सक्लमेशन को पहले साल में 14 बाजारों में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा, जिसकी शुरुआत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गोवा, राजस्थान, दमन से होगी। इस लॉन्च के साथ, पर्नोड रिकार्ड इंडिया दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते एल्कोहॉल मार्केट में इनोवेशन को बढ़ावा देने और अपने प्रीमियम एडमिक्स पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहरा रही है।
