नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण की एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर एक्शन लिया। इस दौरान एसटीएफ को मिलीं 1,24,534 शिकायतों में से 1,18,318 पर कार्रवाई की गई। बता दें कि हाल ही में एसटीएफ की 82 वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसटीएफ के अध्यक्ष ने यूएलबी को मामलों को गंभीरता से लेने और लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दिए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएमसी द्वारा जे-ब्लॉक साकेत, पीवीआर साकेत, फिरनी रोड दोनों ओर प्रमोद रोड, ई-ब्लॉक मार्किट, हौज खास, सुदर्शन रोड, गौतम नगर नाला, सोहन लाल मार्किट, मस्जिद मोठ उदय पार्क, इग्नू रोड सैदुलाजाब, एम बीरोड, साकेत मेट्रो स्टेशन, प्रमोद महाजन मार्ग जे-ब्लॉक साकेत, पीवीआर साकेत, मैक्स अस्पताल, प्रेस एंक्लेव रोड सहित कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। वहीं, एनडीएमसी की ओर से कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, गोल मार्किट, रीगल, रिवोली, शंकर मार्केट, जनपथ, सरोजिनी नगर, सफदरगंज, वीवीआईपी, खान मार्किट, खन्ना मार्किट और चाणक्यपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि बैठक में एसटीएफ के अध्यक्ष ने एक बार फिर दोहराया कि विधि के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए यूएलबी और सरकारी एजेंसियों द्वारा गहन समन्वित प्रयासों को जारी रखने की आवश्यकता है। पुलिस विभाग ने आश्वाहत किया कि सडक़ों से अतिक्रमण हटाने और अनधिकृत निर्माण पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के लिए सभी सहायता प्रदान की जाएगी।
सील की गई संपत्तियों की संख्या 9349,अनधिकृत निर्माण के कारण सील की गई संपत्तियां 4433,दुरुपयोग के कारण सील की गई संपत्तियां 4918,डी-सीलिंग के लिए प्राप्त आवेदन-पत्र 2748,अनधिकृत निर्माण पर अनुमोदित डी-सीलिंग 1618,दुरुपयोग पर अनुमोदित डी-सीलिंग 1017,डी-सील की गई कुल संपत्तियां 3701