नई दिल्ली- दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आखिरकार राजधानी की सडक़ों के गड्ढों की याद आ गई है। सरकार ने महीने भर के भीतर दिल्ली की सडक़ों के गड्ढों को भरने की निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि यदि किसी सडक़ के निर्माण में कोई खामी पाई जाती है तो वहां के संबंधित इंजीनियर पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सरकार का कहना है कि दिल्ली के लोग खराब सडक़ों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकें इसको लेकर पीडब्ल्यूडी जल्द ही एक ऐप लांच भी करेगी। बहरहाल, सरकार की इस निर्णय से उन लोगों में कुछ उम्मीद जरूरत जागेगी जो हर रोज देश की राजधानी की खराब सडक़ों के कारण भारी जाम सहित अन्य समस्याओं का सामना करते हैं। इधर, बात दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को को एक समीक्षा बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आदेश दिए। सिसोदिया ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी दिल्ली के अंतर्गत आने वाली सभी 1300 किमी की सडक़ों की जांच की जाए और जिन स्थानों पर सडक़ों में पैचवर्क व मरम्मत की जरुरत है उसके एक महीने के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सडक़ मरम्मत का काम बिना किसी देरी के बेहतर ढंग से होना चाहिए और यदि कार्य में देरी होती है या कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।