नई दिल्ली- उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बीती रात गोकलपुरी की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के बाद 7 लोगों की हुई मौत और अन्य पीडि़त जनों के परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द जाना। उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को निर्देश दिए एवं दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से फोन पर बात कर पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पवार, जोन चेयरमैन प्रवेश शर्मा, विधायक जितेंद्र महाजन, निगम पार्षद निर्मला जाटव, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री मनोज त्यागी, जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी, आशीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। पीडि़त परिवारजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने पूरी घटना को दुखद बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और प्रत्येक मृतक के परिवार को एक करोड़ एवं घायलों को दो लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने सभी पीडि़त जनों को तुरंत अंतरिम सहायता के रूप में राशि उपलब्ध कराने पर जोर दिया ताकि उजड़ गए परिवार अपने पैरों पर खड़े हो सके।