नई दिल्ली- डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भगवान महावीर स्वामी के 2621 के जन्म कल्याणक पर आचार्य श्री चंदना जी ताई मां का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन समारोह के मुख्य अतिथि उपस्थित थे और उनके साथ में समारोह गौरव श्री अभय फिरोदिया , समारोह के अध्यक्ष आनंद मालानी, गौतम प्रसादी, लाभार्थी श्री चंद्र जयंती , ग्रुप जीतो के चेयरमैन विक्रम जैन आदि लोग मौजूद थे अतिथियों का स्वागत जे एम आर एल के चेयरमैन नरेश आनंद प्रकाश जैन ने किया।पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा आज हम भगवान महावीर का जन्म कल्याणक बनाने के लिए एक साथ हुए हैं भगवान महावीर के सिद्धांत अहिंसा करुणा मैत्री सेवा के बगैर विश्व में शांति संभव नहीं है जिन्हें आचार्य श्री चंदन जी ने कार्य रूप में करके दिखाया आपका एक विशिष्ट व्यक्तित्व जिन्हें हम सब अत्यंत प्रेम और आदर्श से ताई मां कह कर बुलाते हैं श्री अभय फिरोदिया जी ने कहा कि विरायतन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आचार्य श्री 50 साल की उम्र में वह एक जीवन और ऊर्जावान जैन साध्वी है जिन्होंने लोगों के जीवन को छुआ है।साध्वी जी शीलापी जी ने कहा कि आचार्य चंदना जी का विजन जहां जिनालय वहां विद्यालय और औषधालय जहां एक मंदिर है वहां एक स्कूल और हॉस्पिटल होना ही चाहिए इस श्रृंखला में उन्होंने बिहार गुजरात राजस्थान नेपाल और अन्य स्थानों में अत्याधुनिक शैक्षिक केंद्रों की स्थापना की है आचार्य श्री जी की करुणा संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता के कारण ही और नेपाल भूकंप और सुनामी और हाल ही में महामारी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से आपातकालीन राहत कार्यक्रमों की शुरुआत अभिलंब हो सकी है एक जैन साध्वी के लिए व्यक्तिगत रूप से सेवा कार्य में संलग्न होना अभूतपूर्व था 1972 में बिहार राज्य से विरायतन का कार्य प्रारंभ हुआ ।