नई दिल्ली- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्तर रेलवे ने स्क्रैप बिक्री में भारतीय रेल पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है । वित्तीय वर्ष 2018-19 में पश्चिम रेलवे द्वारा स्क्रैप बिक्री से अर्जित किए 536.99 करोड़ रुपए की तुलना में उत्तर रेलवे ने इस वर्ष 539.60 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है जो कि भारतीय रेल पर किसी भी क्षेत्रीय रेल,पीएयू पर स्क्रैप बिक्री से अर्जित आय में सर्वाधिक है । उत्तर रेलवे ने दिसंबर, 2021 में रेलवे बोर्ड द्वारा स्क्रैप बिक्री के लिए दिए गए 370.00 करोड़ रुपए के ऑंकड़े को पार किया था । उत्तर रेलवे ने सितंबर,2021 में 200.00 करोड़ रुपए, अक्टूबर 2021 में 300.00 करोड़ रुपए और दिसंबर, 2021 में 400.00 करोड़ रुपए और फरवरी, 2022 में 500.00 करोड़ रुपए के ऑंकड़े को पार कर सभी क्षेत्रीय रेलों में पहला स्थान प्राप्त किया है । उत्तर रेलवे जीरो स्क्रैप स्टेटस हासिल करने और इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए मिशन मोड में कार्य करते हुए अपने परिसरों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।