नई दिल्ली- उत्तरी दिल्ली नगर निगम के त्रिनगर के लकड़ी वाले पुल के चौराहे को अब राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के नाम से जाना जाएगा । इस नामकरण कार्य का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद संगम लाल गुप्ता ने किया। अतिथि भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस. राहुल, प्रान्तिक राठौर समाज अध्यक्ष वासुदेव राठौर थे। इसके पूर्व दाताराम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में संगमलाल गुप्ता ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौर ने बहुत ही बहादुरी के साथ मारवाड़ को मुगलों से मुक्त करवाया था। दुर्गादास न तो राजा थे ना कोई सेनापति और ना ही कोई सामंत लेकिन उन्होंने अपने युद्ध कौशल और राजनैतिक चातुर्यता से औरंगजेब से मारवाड़ को मुक्त करवा दिया था। वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए वीरता, देशप्रेम, बलिदान, त्याग व स्वामिभक्ति के प्रेरणा व आदर्श बने रहेंगे। प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि समाज की अनेकों विभूतियों ने देश हित मे अपना सर्वस्व समर्पित किया है। कार्यक्रम के संयोजक राठौर साहू समाज धर्मार्थ संस्थान के महामंत्री पवन राठौर व अध्यक्षता निगम पार्षद मंजू संजय शर्मा ने किया। मौके पर प्रमोद राठौर, प्राचार्य जगदीश, रामसेवक साहू आदि मौजूद रहे।