नई दिल्ली – हेटिक पोद्दार वुडवर्किंग इंस्टीट्यूट (एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूआई) ने वुडवर्किंग क्षेत्र में अपनी पहली महिला प्रशिक्षु बैच के लिए कॉन्वोकेशन और अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया। यह आयोजन वुडवर्किंग तथा फ़र्नीचर फिटिंग्स सेक्टर में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, क्योंकि यह बैच इस सेक्टर की भारत की पहली विमेन बैच भी है। फरीदाबाद स्थित होटल पार्क प्लाज़ा में आयोजित इस समारोह में एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूआई के तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण करने वाले कुल 108 प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें 50 महिला प्रशिक्षार्थी भी शामिल थीं। कई महिलाएँ पहली बार एक अत्यंत तकनीकी और परंपरागत रूप से पुरुष प्रधान क्षेत्र में औपचारिक रूप से शामिल हुई थीं। इसी साहस और पहल के लिए सभी महिला प्रशिक्षार्थियों को “आइस ब्रेकर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित प्रसाद, डायरेक्टर, एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूआई एवं हेटिक इंडिया के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने व्यवस्थित और उद्योग से जुड़ी कौशल शिक्षा के महत्त्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूआई में हमारा उद्देश्य केवल कौशल बढ़ाना नहीं, बल्कि सभी को साथ लेकर अवसर पैदा करना है। नियमित प्रशिक्षण और वास्तविक कार्यस्थल अनुभव के माध्यम से महिलाओं को तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का रास्ता देकर हम एक अधिक संतुलित और भविष्य के अनुरूप कार्यबल तैयार कर रहे हैं जहाँ अवसर परंपरा से नहीं, बल्कि योग्यता से तय होते हैं।उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा फर्नीचर एवं फिटिंग कौशल परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूआई के प्रमाणपत्र के साथ साथ उन्हें ‘मेडल ऑफ मेरिट’ और पहले ही उल्लेखित ‘आइस ब्रेकर पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का पाठ्यक्रम कौशल विकास को बढ़ईगीरी क्षेत्र की नई रुझानों, उन्नत तकनीकों और आधुनिक प्रक्रियाओं के साथ जोड़ता है। इसे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा व्यावहारिक और आसानी से समझ आने वाले तरीके से सिखाया जाता है। प्रशिक्षुओं को भरपूर हाथ-से-काम सीखने का अवसर मिलता है, जिसमें आधुनिक मशीनों जैसे स्वचालित नियंत्रित यंत्रों और दाब-चालित उपकरणों का प्रशिक्षण शामिल है। यह सुनिश्चित करता है कि वे उद्योग में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हों। एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूआई के मजबूत उद्योग संपर्क को दर्शाते हुए, 15 से 20 छात्रों को उनके प्लेसमेंट सहयोगियों जैसे स्टूडियोकॉन वेंचर्स प्रा. लि., डेकोरा किचन इंटीरियर्स प्रा. लि., डेलबर्जिया, वुडली, मोबेल ग्रेस और अन्य से मौके पर ही प्रस्ताव पत्र प्रदान किए गए।
