नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय एवं सदस्य कुलजीत सिंह चहल सहित एनडीएमसी के अधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर एनडीएमसी क्षेत्र में मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए अनुरोध किया। आदेश गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का इस पर सकारात्मक विचार रहा और उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही एनडीएमसी क्षेत्र के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने लगेगा। अगर केजरीवाल अपनी ओछी राजनीति का परिचय नहीं देते तो यह योजना पूरी दिल्ली में लागू होती जिसका फायदा दिल्लीवासी आज उठा रहे होते। आदेश गुप्ता ने कहा कि 25 मई को एनडीएमसी ने अपनी काउंसिल मीटिंग में जिसमें केजरीवाल खुद मौजूद थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना को अपने क्षेत्र में लागू करने का फैसला किया। 50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले एनडीएमसी के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। एनडीएमसी पहला निकाय बनेगा जहां आयुष्मान भारत योजना लागू होगा। इसमें गरीब वर्ग के लोगों को विशेष रुप से लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार के इस योजना को केजरीवाल द्वारा विधानसभा में लागू करने का वायदा करने के बावजूद भी दिल्ली आज तक वंचित रही है। पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर करने वाली इस योजना को अभी तक केजरीवाल सरकार ने सिर्फ अपनी राजनीतिक द्वेष के कारण रोक कर रखा हुआ है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में इस वक्त 10 करो? 71 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना से लाभांवित हो रहे हैं। केजरीवाल सरकार के निचले स्तर की राजनीति को इसी बात से समझा जा सकता है कि पूरे दिल्ली के अंदर सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को केजरीवाल ने ना ही लागू किया और देश के अलग.अलग जगहों से आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी आते हैं तो केजरीवाल सरकार उनका रजिस्ट्रेशन तक अपने अस्पतालों में नहीं होने देती। जबकि इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होने वाला है। यह बेहद ही शर्मनाक है। श्री गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को ही दिल्ली में लागू नहीं किया बल्कि अन्य योजनाएं जैसे. गरीब कल्याण अन्न योजनाए स्वनीधि योजना सहित कई योजनाओं को भी केजरीवाल सरकार ने लागू करने से मना कर दिया। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वाले 2.50 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए। बाहर से आए हुए आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को भी दिल्ली सरकार के अस्पताल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और उनको भी केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी आज अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाकर पश्चाताप कर रहे हैं। क्योंकि उनकी राजनीति द्वेष का शिकार दिल्ली की भोली जनता हो रही है। एनडीएमसी क्षेत्र में ऐसे लोग हैं जो जेजे क्लस्टरए वाल्मीकि बस्ती और गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। लोगों के ये समूह अपनी आजीविका के लिए मुश्किल से ही गुजारा करते हैं और उनके लिए जल्द ही आयुष्मान भारत योजना लागू करना हमारे लिए आवश्यक है।