उत्तराखंड – चमोली जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के अनुसार यहां हादसा अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से हुआ है. एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया हादसे में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है. इसके साथ ही सीएम धामी ने इस घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और आरोपी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम रोक कर मामले की जांच की जा रही है.