नई दिल्ली- कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुख्य मार्गों में परिवर्तन और कई स्थानों पर बारिश की वजह से जलभराव होने पर बृहस्पतिवार की सुबह मध्य दिल्ली और उसके आसपास यातायात प्रभावित हुआ।कांग्रेस ने कहा था कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में उसके नेता और कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय की ओर मार्च करेंगे और राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य दिल्ली में मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। मध्य दिल्ली को शहर के अन्य इलाकों से जोडऩे वाले मार्गों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में नोएडा,गाजियाबाद, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद के कई प्रमुख क्षेत्रों में यातायात बेहद धीमी गति से चलता रहा।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, भैरों मार्ग-रिंग रोड जंक्शन, आईटीओ, विकास मार्ग, दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे डीएनडी, सराय काले खां, इंडिया गेट सर्कल, धौला कुआं, रोहतक रोड, बारापुल्ला एलिवेटेड कॉरिडोर और अरबिंदो मार्ग पर भारी जाम की स्थिति रही। मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा।नोएडा निवासी कार्तिक शर्मा ने कहा, जाम में फंसना एक बुरे सपने जैसा है। मैं भारी जाम की वजह से रेल भवन के नजदीक स्थित अपने कार्यालय एक घंटे देरी से पहुंचा। मयूर विहार फेस-। निवासी वैशाली ने ट्विटर पर यातायात की इस खराब स्थिति के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।दिल्ली यातायात पुलिस ने सिलसिलेवार ट्वीट में लोगों को यातायात संबंधी व्यवस्था की जानकारी दी थी और उनसे उसके अनुसार ही यात्रा करने का अनुरोध किया।यातायात पुलिस ने ट्वीट किया था, 21 जुलाई, 2022 को सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचें। विशेष यातायात बंदोबस्त की वजह से, इन सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पाएगी। उसने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे नई दिल्ली में बसों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।कई स्थानों पर जलजभराव की वजह से भी यातायात प्रभावित हुआ।