नई दिल्ली – भारत के लेगेसी ब्राण्ड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने अपना नया प्रोडक्ट ‘डेको बैटन’ लाइट्स लॉन्च किया है। कंपनी गुणवत्ता एवं भरोसे को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए मशहूर है और इसकी नई क्रॉम्पटन डेको बैटन लाइट्स अपनी स्टाइल, डिजाइन एवं शानदार फंक्शनैलिटी के दम पर आपके लिविंग स्पेस को पूरी तरह बदलने के लिए तैयार है। डेको बैटन से ‘फैन्सी लाइटिंग’ मिलती है और घर की सजावट में चार-चांद लग जाते हैं। क्रॉम्प्टन पिछले 80 वर्षों से लाइटिंग के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता साबित कर रहा है। इंटीरियर डेकोर के क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहे हैं और इससे उपभोक्ताओं की पसंद भी काफी बदल रही है। उन्हें केवल बेसिक रोशनी नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा चाहिए। लाइटिंग फिक्सचर की बढ़ती मांग इसकी वजह हैं। इसके साथ ही, उपभोक्ता अपने रंग-रोगन के बजट का ज्यादातर हिस्सा लिविंग रूम पर खर्च करते हैं। दरअसल, यही वह जगह है जहां पर उनका ज्यादातर वक्त बीतता है और मेहमानों का स्वागत भी इसी कमरे में किया जाता है। आज के दौर में उपभोक्ता इस तरह की लाइटिंग कराना चाहते हैं, जिससे उनके घर की कायापलट हो जाए और उन्हें आराम के साथ-साथ सुकून भी मिले। उनकी इन्हीं जरूरतों को समझते हुए- क्रॉम्पटन की नई डेको बैटन रेंज ना केवल लोगों के घरों को ज्यादा रोशन करने, बल्कि उनकी सजावट को और भी निखारने और होम लाइटिंग में बदलाव लाने के लिए तैयार है।लिविंग स्पेस के लिए नए लॉन्च किए गए लाइटिंग प्रोडक्ट के बारे में, शालीन नायक, वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, लाइटिंग, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का कहना है, आज के मॉडर्न घरों में लाइटिंग रेनोवेशन कराने का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। यह केवल उस जगह को रोशन करने तक ही सीमित नहीं है; इससे एक माहौल तैयार होता है जिसमें व्यक्तिगत पसंद झलकती है और घर का पूरा डेकॉर निखर जाता है। हम इस बात को समझते हैं कि उपभोक्ता केवल लाइट फिक्सचर नहीं चाहते, बल्कि उन्हें एक ऐसा लाइटिंग अनुभव चाहिए होता है जोकि उनके लिविंग स्पेस को सुंदर बनाने के साथ ही उसे उपयोगी भी बनाए। हमारा प्रोडक्ट स्टाइल और चकाचौंध से रहित (ग्लेयर-फ्री) रौशनी देता है और इसमें ब्राइटनेस से कोई समझौता नहीं किया गया है। डेको बैटन सीरीज के साथ, हमने ग्राहकों को कई समाधान प्रदान किए हैं। इनमें अच्छे से लेकर बेहतर और सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट शामिल हैं जोकि ग्राहकों के स्पेसेस को स्टाइल के साथ रौशन कर सकते हैं।बेहतरीन लाइटिंग परफॉर्मेंस: डेको बैटन रेंज 100 ल्युमेंस प्रति वॉट हासिल करती है, जिससे आपको पर्याप्त रोशनी मिलती है और बिजली की बचत भी होती है। 4Kv सर्ज प्रोटेक्शन: 4Kv सर्ज प्रोटेक्शन से लैस, डेको बैटन फिक्सचर्स वोल्टेज कम-ज्यादा होने और पावर के ज्यादा होने का डटकर सामना करता है, जिससे प्रोडक्ट ज्यादा ड्यूरेबल रहता है। क्रॉम्पटन के डेको बैटन की कीमत 699 रुपए की रेंज में हैं। ये पूरे भारत में क्रॉम्पटन के सभी अधिकृत रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। यह नया प्रोडक्ट आपके दिन के अलग-अलग पलों के लिए एकदम परफेक्ट लाइटिंग देने के लिए तैयार है।