पणजी- ओल्ड गोवा में दिव्यांगों के लिए बने एक केंद्र में गर्म पानी वाले बाथ टब में गिरने से सात साल की एक बच्ची की जलने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सेंट जेवियर्स ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंटर फॉर चिल्ड्रेन विद डिसेबिलिटीज में शाम करीब पांच बजे बच्ची गर्म पानी वाले बाथ टब में गिर गई, जिससे देर रात दो बजे उसकी मौत हो गई।मिशनरी द्वारा संचालित केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले फादर रोसारियो वाल्टर डिसूजा ने राज्य की बाल कल्याण समिति को लिखे एक पत्र में बताया, जब वार्डन पानी लाने गए थे, तभी बच्ची गर्म पानी वाले बाथ टब में गिर गई, जिसमें शरीर का 79 फीसदी हिस्सा जलने से उसकी मौत हो गई।ओल्ड गोवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और जिला कलेक्टर को सूचित कर दिया गया है, जिन्होंने मृतक के नाबालिग होने के कारण उप संभागीय मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने को कहा है।
