जम्मू- जम्मू शहर में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान 189.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 26 वर्षों में किसी एक दिन में हुई यह सर्वाधिक बारिश है।अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं भी हुईं हैं। तवी और चिनाब सहित अधिकतर नदियों में जल स्तर बढऩे के कारण अचानक बाढ़ आ गई है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक पंजीरथी और सर्कुलर रोड पर भूस्खलन की दो घटनाओं की सूचना मिली है जिसके कारण सडक़, एक इमारत और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। कालिका कॉलोनी में अचानक आई बाढ़ ने छोटे पुलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाढ़ के कारण सत्संग गढ़ की एक दीवार और बंटलाब में एक वाहन बह गया। अधिकारियों के मुताबिक निचले इलाकों में स्थित कई कॉलोनियों के सैकड़ों मकानों में पानी भर गया है। कई इलाकों में पानी भरने के कारण यातायात भी बाधित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले जम्मू में 23 अगस्त 1996 को 218.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जम्मू में पांच अगस्त 1926 को सबसे अधिक 228.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।रामबन में हुई भारी बारिश के परिणामस्वरूप भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।