गुरुग्राम – ज्ञानंदा स्कूल, सैक्टर 109, द्वारका एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम में विद्यालय का वार्षिक उत्सव ‘सृजन’ का आयोजन ‘यशोभूमि कन्वेन्शन सेंटर’ में भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मधुर समूह गान से हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने थीम आधारित नृत्य-नाटिका ‘मोआना बी द चेंज’ के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन का संदेश दिया। इसके उपरांत निदेशक-प्रधानाचार्या डॉ. दीपिका राठी ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धियों की जानकारी दी। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि द्वारा अपनी उपलब्धियों पर मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र लेकर छात्रों का उत्साह देखने योग्य था I पुरस्कार वितरण समारोह में एविड रीडर, मैक्सिमम अटेंडेंस, स्कॉलर बैज, प्रोफिशिएंसी, स्पोर्ट्स अचीवर्स, स्पोर्ट्स एक्सीलेंस तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर श्रेणियों में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विजेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, दिल्ली विधानसभा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं राष्ट्रसेवा के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट सम्मानित अतिथि भारतीय शास्त्रीय व सूफी नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना की भूरी- भूरी प्रशंसा की I सुश्री इंदु बोकेन, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता एवं नवाचार पर बल दिया। विद्यालय अध्यक्ष अदरणीय श्री अशोक गुप्ता जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार ज्ञानंदा विद्यालय के विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास किया जा रहा है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों को समझ उनसे सामजस्य बैठा सकें I सम्पूर्ण कार्यक्रम ज्ञानंदा विद्यालय के सी.ई.ओ माननीय श्री नकुल गुप्ता जी की देखरेख में किया गया,इसकी सफलता में उनके परिश्रम की झलक साफ-साफ दिखाई दी क्योंकि छात्रों के अभिभावक वार्षिक समारोह की सराहना करते नहीं थक रहे थे I उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से प्रस्तुतियों में चार चाँद लगा दिए। अपने बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देते देख अनेक अभिभावक भाव-विभोर दिखाई दिए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीनियर विद्यार्थियों की संगीतमय नाट्य प्रस्तुति ‘बी द चेंज’ रही, जिसमें आज फैलते प्रदूषण की गंभीर हानियों को प्रभावशाली नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। स्पाइडरमैन, सुपरमैन, वंडर वुमन, ही-मैन एवं बैटमैन जैसे पात्रों ने सामाजिक संदेश को रोचक बनाया। इसके पश्चात गुजराती, राजस्थानी एवं पंजाबी लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भव्य ग्रैंड फिनाले के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ज्ञानंदा स्कूल अपने नवाचारी शैक्षणिक दृष्टिकोण और सामाजिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि आज का छात्र अपने आस-पास के वातावरण को किस दृष्टिकोण से देख रहा है और समझ रहा है । यह आयोजन विद्यालय और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बन गया।
