पश्चिम बंगाल- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक का स्वरूप कथित तौर पर बिगाडऩे पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले का अध्ययन करने के लिए कुछ समय चाहिए। नए संसद भवन की छत पर हाल में स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी दलों ने सरकार पर अशोक की लाट के मोहक और राजसी शान वाले शेरों की जगह उग्र शेरों का चित्रण कर राष्ट्रीय प्रतीक के रूप को बदलने का आरोप लगाया है। बनर्जी ने यहां राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। पहले मैं इस मामले का ठीक से अध्ययन कर लूं। फिर मैं इस पर बोलूंगी। हालांकि, उनकी पार्टी के कम से कम दो सांसदों ने पहले ही इस मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक का सोमवार को अनावरण किया था।