नई दिल्ली – प्री-ओन्ड स्मार्टफोन इंडस्ट्री में खास मुकाम बना चुकी कम्पनी कंट्रोलजैड ने अपनी वेबसाइट पर नया प्रीमियम रिन्यूड डिवाइस आईफोन 14 लॉन्च किया है। नई पेशकश से उत्साहित ब्रांड का लक्ष्य लोगों को टेक्नोलॉजी का नेक्स्ट लेवेल देना है। स्लीक डिज़ाइन में पेश प्रोडक्ट के कई एडवांस फीचर हैं। कुल मिला कर यूजर को बहुत बेहतर अनुभव मिलने वाला है।रिन्यूड आईफोन 14 की कीमत सिर्फ 41,399 रुपये से शुरू होती है। स्टोरेज के तीन आप्शन उपलब्ध हैं – 128जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। मोबीक्विक से लेने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक और वन कार्ड से 5 प्रतिशत की छूट है। इस तरह ग्राहकों की भारी बचत होने वाली है। उन्हें कलर के भी कई आप्शन मिलेंगे जैसे ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, रेड और येलो। तो आप अपनी पसंद से कलर चुन सकते हैं।कंट्रोलज़ैड में हर एक डिवाइस की कड़ी गुणवत्ता जांच की जाती है और आपको 18 महीनों की वारंटी दी जाती है जो इस बात का भरोसा है कि बैटरी 100 प्रतिशत हेल्दी है और आपको नया जैसा अनुभव मिलने वाला है। रिन्यूड आईफोन 14 के साथ हाई क्वालिटी एडेप्टर और पावर केबल है और पैकेजिंग भी शानदार है। यह ग्राहकों के लिए खुशी का खजाना है। कंट्रोलज़ैड के एक्सपर्ट टेक्नीशियन हर एक डिवाइस को बारीकी से रिस्टोर करते हैं ताकि आईफोन के परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता का वही स्तर बना रहे। प्रीमियम आईफोन 14 आईओएस वी 17.5.1 पर काम करता है। यूजरों को सहज और इंट्युटिव होने का अनुभव देता है।नई पेशकश पर कंट्रोलज़ैड के फाउंडर और सीईओ श्री युग भाटिया का कहना है, ‘‘ग्राहकों के लिए रिन्यूड आईफोन 14 पेश करने की हमें बहुत खुशी है। कंट्रोलज़ैड में हमारा मकसद लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना है और वह भी बेजोड़ कीमतों पर। इस लॉन्च के साथ हम ने लोगों को सबसे उचित दाम पर दुनिया के बेहतरीन इनोवेशन और स्टाइल उपलब्ध कराने का खुद से किया वादा पूरा किया है।रिन्यूड आईफोन 14 में एडवांस फीचर्स तो हैं ही और कीमत भी कम है, इसलिए यह टेक्नोलॉजी के दीवानों को खूब पसंद आएगा और उन्हें भी जो भारी कीमत अदा किए बिना उम्दा स्मार्टफ़ोन चाहते हैं। आप भी यह ऑफर मिस नहीं कर सकते क्योंकि इतनी कम कीमत पर प्रीमियम डिवाइस खरीदने का मौका बार-बार नहीं आता है। तो आज ही कंट्रोलज़ैड की वेबसाइट पर ऑर्डर दीजिए। कंट्रोलजैड का परिचय
कंट्रोलज़ैड ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक नया दौर शुरू किया है। फाउंडर श्री युग भाटिया का यह स्टार्टअप पुराने डिवाइस के कम्पोनेंट को रिन्यू करने में माहिर है और इस तरह उपभोक्ताओं को एक शानदार नया स्मार्टफोन का अनुभव देता है। अन्य रीफर्बिश्ड डिवाइस से हट कर कंट्रोलजैड खूबसूरती और काम दोनों स्तर पर डिवाइस को रिन्यू करता है, जिससे स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ती है। इसका एक बड़ा लाभ स्मार्टफोन निर्माण में होने वाला कार्बन फुटप्रिंट कम होना है। जबकि यह माना जाता है कि सालाना 85-95 प्रतिशत से अधिक कार्बन फुटप्रिंट निर्माण के दौरान पैदा होता है।कंट्रोलजैड की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता सस्टेनेबलिटी है। यह पुराने डिवाइस को नया बनाकर पेश करता है और नए स्मार्टफोन की मांग कम कर जिम्मेदारी से खरीदारी को बढ़ावा देता है। स्टार्ट-अप का प्रयास सस्टेनेबलिटी का नया मानक देना है और स्मार्टफोन लेने के बारे में दुनिया का नजरिया बदलना है।