नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में शाम को थप्पड़ का बदला लेने के लिए एक नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले एक युवक को जमकर पीटा, फिर उसे चाकू से गोद कर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पीडि़त को उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती किया और पुलिस को शिकायत दी। किशनगढ़ थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दो नाबालिगों सहित तीन लोगों को दबोच लिया है। पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि शाम को मोहम्मद रुस्तम अपने ऑफिस से लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों में शामिल एक नाबालिग ने उसे रोका और उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। नाबालिग का साथ देने के लिए एक अन्य नाबालिग और अंकुश भी आ गए। आरोपियों ने रुस्तम को जमकर पीटा और फिर चाकू से करीब छह वार किए। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। इसी दौरान रुस्तम के भाई मोहम्मद जाका को वारदात की जानकारी मिली। वह मौके पर पहुंचा और उसने अपने भाई को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने जाका के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने अंकुश और दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 23 फरवरी की शाम को आरोपियों में शामिल एक नाबालिग मोमोज खा रहा था। जहां रुस्तम भी मौजूद था। रुस्तम के कपड़ों के ऊपर नाबालिग से चटनी गिर गई थी। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और झगड़े के दौरान रुस्तम ने नाबालिग को थप्पड़ मार दिया। इसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।