नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को विशेष एन.95 मास्क बांटे। इस मौके पर श्री हरीश सिंगला सीएसएमए एफएलपी इंडिया, श्रीमति मनीषा भाटिया संस्थापक अभिनंदन एजुकेशनल और वैलफेयर सोसाइटी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर डीफेन्स कॉलोनी कुलदीप सिंह भी मौजूद थे। इस गतिविधि का आयोजन अभिनंदन एजुकेशनल एवं वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया गया जिसकी शुरूआत 2009 में हुई थी। एक जैसी सोच वाली दोनों संस्थाओं ने मिलकर एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया है जिसके ज़रिए वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। एफएलपी ने भारतीयों के साथ मजबूत भावनात्मक रिश्ते बनाएं हैं और देश परम्पराओं तथा प्रकृति का सम्मान करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। फॉरएवर हमेशा से पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए प्रयासरत रही है। श्री हरीश सिंगला कंट्री सेल्स मैनेजर एफएलपी इंडिया ने कहा,एक ज़िम्मेदार एवं देखभाल करने वाले ब्राण्ड के रूप में एफएलपी इंडिया अपनी शुरूआत से ही सीएसआर प्रयासों में अग्रणी रही है फिर चाहे भुखमरी से जूझने के लिए 2 मिलियन भोजन वितरित करने की बात हो या पीएम केयर फंड में 100 डॉलर के योगदान की। फॉरएवर गिविंग सीएसआर प्रोग्राम के तहत आज हमने दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को 5000 से अधिक मास्क बांटे ताकि वे सुरक्षित रह सकें। हाल ही में हमने महाराष्ट्र क्षेत्र में नोटबुक्स और सैनिटरी पैड्स भी वितरित किए थे। मैं सामाजिक उद्यमी तथा अभिनंदन एजुकेशन एण्ड वैलफेयर सोसाइटी की प्रेज़ीडेन्ट श्रीमति मनीषा भाटिया को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने समाज कल्याण के इस नेक काज में हिस्सा लेने का मौका दिया है।