आंदोलन के स्थगन के साथ ही दिल्ली के बॉर्डर भी खाली हो गए हैं। जिसके चलते एक बार फिर से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। एनएचआई के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही किसी भी दिन से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल तय किया गया है। इसलिए सराय काले खां से मेरठ के बीच 59.77 किमी के सफर के लिए पब्लिक को 140 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि आप कार से रसूलपुर सिकरोड़ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपए, इंदिरापुरम तक 50 रुपए, डूडाहेड़ा तक 30 रुपए, डासना तक 15 रुपए, भोजपुर तक 25 रुपए और मेरठ तक 45 रुपए का टोल देना होगा। मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपए, रसूलपुर सिकरोड़ तक 45 रुपए, डासना तक 60 रुपये, डूडाहेड़ा तक 75 रुपए, इंदिरापुरम तक 95 रुपए और सराय काले खां तक 140 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो को चलाए जाने पर पूरी तरह से रोक है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसका चालान कटेगा।