नई दिल्ली- प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली के सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस शिविर में प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल एवं दिनेश प्रताप सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने जाकर मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यकाल में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया। मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए की गई कई सारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि एक प्रधानसेवक के रूप में नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों की हमेशा साथ दिया है। किसान सम्मान निधि योजना लाकर मोदी सरकार ने देश के किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। अभी हाल ही में 11 करोड़ किसानों को इस योजना के तहत 11वीं किस्त जारी कर 21000 करोड़ रुपए उनके खाते में डाले। वही दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने जिस तरह से किसानों के साथ अन्याय किया है और जिस तरह से कमर्शियल दर पर बिजली शुल्क वसूल किए जाते रहे हैं वह सभी ने देखा। सिंह ने कहा कि किसानों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार को दिल्ली में सबने देखा। मुख्यमंत्री आवास के बाहर किसानों ने अपनी 24 सूत्रीय मांग को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ 50 दिनों तक प्रदर्शन भी किया लेकिन उनकी मांग को सुनना तो दूर उनसे मिलने तक कोई भी केजरीवाल का मंत्री नहीं आया। किसानों को आज दिल्ली सरकार किसी भी कृषि संबंधी उपकरण खरीदने में सब्सिडी नहीं देती और न ही उन्हें किसानों का दर्जा तक दिया गया है जो कृषि प्रधान देश की राजधानी होने पर शर्मनाक है।