नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 259 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय से फंड की मांग की है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार शहर की उपलब्ध सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नई विकास योजनाओं को लागू करने के लिए स्थानीय निकायों को धन उपलब्ध कराता है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने जिन योजनाओं के लिए धनराशि की मांग की है उनमें धूल प्रदूषण शमन के लिए सडक़ों की मरम्मत, इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर कच्चे भागों को पक्का करना, गहन अंधेरे वाले स्थानों पर उन्नत किस्म की स्ट्रीट लाइटें लगाना, स्कूलों में नए कमरे और खेलों के कोर्ट बनाना, पार्कों और पेड़ों के रखरखाव के लिए अनेक प्रकार के उपकरण आदि खरीदना शामिल है। इनके अतिरिक्त स्वामी दयानंद अस्पताल में नया भवन बना कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी 80 करोड़ रूपए एक योजना पहले ही मंत्रालय को भेजी जा चुकी है। प्रमुख अभियंता, दिलीप रमनानी का कहना है कि जैसे ही फंड उपलब्ध होगा इन योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिसका लाभ निवासियों को मिलेगा।गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम कई सालों से फंड की कमी से जूझ रहा है, हालांकि सीमित संसाधनों से नागरिकों को उत्तम सुविधाएं देने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही राजस्व बढ़ाने के लिए भी विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।