कोलकाता-गुजरे जमाने की अभिनेत्री माधवी मुखर्जी की हालत में सुधार के बाद उन्हें यहां के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुखर्जी को रक्ताल्पता और रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि की शिकायत के चलते 29अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वुडलैंड्स अस्पताल ने एक बयान में कहा, स्वास्थ्य बेहतर होने पर वह घर ली गईं। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनके गॉलब्लैडर में पथरी का पता चला जिसके लिए उनकी सर्जरी की जाने की जरूरत है। मुखर्जी को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है और सत्यजीत रे की चारुलता तथा घर बार में उनके बेहतरीन अभिनय को आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि उनके जठरांत्र गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी हिस्से की एंडोस्कोपी से पता चला कि यह ठीक है।न्होंने कहा, हमें रक्त शर्करा स्तर को लेकर चिंता थी, जिस पर अब नजर रखी जा रही है और दवाओं की मदद से नियंत्रण में लाया जा रहा है। हमारे डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी करते रहेंगे। अधिकारी ने कहा कि 80 वर्षीय मुखर्जी को यह तय करना है कि पित्त की पथरी की सर्जरी कब कराई जाए। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मुखर्जी सत्यजीत रे की महानगर और कापुरुष , मृणाल सेन की बैशे श्राबन और ऋत्विक घटक की सुवर्णरेखा में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं।