नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद 8 लोगों को बचा लिया गया, जबकि कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत गिरी, कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस उपायुक्त  सागर सिंह कलस ने बताया कि किसी ने फोन कर निकोलसन रोड, कश्मीरी गेट पर एक बिल्डिंग के गिरने की सूचना दी थी। इसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस, फायर टेंडर और डीडीएमए को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि निर्माण स्थल पर काम रहे सभी 8 मजदूरों को बचा लिया गया है। मलबे में दबे और लोगों की तलाश की जा रही है। राहत और बचाव का कार्य तेजी से जारी है। दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर है। यह बिल्डिंग किस वजह से गिरी है। यह अभी पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ और डीडीएमए की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। खबर लिखे जाने तक बचाव का कार्य जारी था। पुलिस के मुताबिक तीन-चार श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है।