नई दिल्ली – महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने शिव रथ यात्रा का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र के नेतृत्व में यह रथ यात्रा राजेंद्र नगर विधानसभा में धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा के दौरान दिल्लीवासियों को रुद्राक्ष एवं पवित्र गंगाजल वितरण किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजल ग्रहण किया एवं रुद्राक्ष पाकर अपने आप को भाग्यशाली समझा। कार्यक्रम में जीटी करनाल रोड स्थित श्री सच्चियाई (ओसिया) माता मंदिर ने अपना सहयोग दिया। रथ यात्रा का शुभारंभ श्री सनातन धर्म मंदिर नारायणा विहार से किया गया, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संत स्वामी चंद्र देव जी महाराज, ब्रह्मर्षि स्वामी रामानंद सरस्वती जी महाराज, आचार्य राम गोपाल शुक्ला, विधायक प्रवेश रतन, समाज सेवक अमित पाठक ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी मुख्य अतिथियों ने शिव ध्वज दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया। इस दौरान शिव पार्वती की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। रथयात्रा में रुद्राक्ष प्रदान करने में सरदार जगदीप सिंह, होटल जागीर प्लेस ने अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बलबीर सिंह, रूपक साहनी, मनोज तंवर, प्रतिमा सिंह, डॉक्टर बलजिंदर, करण कुमार, मोनिका जैन, कल्पना मिश्रा, मनोरमा देवी, दीपाली सिंह, राहुल शर्मा, अमित शर्मा आदि सभी ने अपना सहयोग दिया।