नई दिल्ली-भारत को विकासशालीन से विकसित देश बनाने के लिए देश की महिलाओं का योगदान अनिवार्य है कालकाजी विधायक आतिशी ने आयोजित अदिति महाविद्यालय के 27वें वार्षिक दिवस समारोह के दौरान ये बातें कही ।ग्लोरियस इंडिया की थीम पर आयोजित इस समारोह में विधायक आतिशी ने कहा कि आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महिलाएं उच्च पदों बढ़-चढ़ कर नेतृत्व कर रही है फिर चाहे वो स्पोर्ट्स हो, बिज़नेस हो या राजनीति । उन्होंने आगे कहा कि मैं छात्राओं से कहना चाहूंगी कि वे चाहे तो सब कुछ कर सकती है बशर्ते वह किसी को भी अपनी सफलता की सीमा तय न करने दें ।इस मौके पर विधायक आतिशी ने कहा कि आज विश्व की सबसे टॉप कंपनियों का नेतृत्व भारतीय महिलाएं कर रही है और वे उन सभी छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत जो देश के लिए कुछ करना चाहती है । मुझे उम्मीद है कि छात्राएँ इन सफल महिलाओं से प्रेरित हो कर हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना प्रतिनिधित्व देंगी और मुख्य भूमिका में आगे आएंगी । उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी देश बिना महिलाओं और युवाओं के योगदान के तरक्की नहीं कर सकता । निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी और उनके प्रतिनिधित्त्व से समाज में लैंगिक असमानता दूर होगी । जरूरी है कि छात्राएं देश के लिए अपना बढ़-चढ़ कर योगदान और गवर्नेंस से जुड़कर अपनी सक्रिय सहभागिता दें ।साथ ही, उन्होंने छात्राओं को अपने भविष्य के निर्णय बिना किसी पर निर्भर हुए खुद सोच-समझ कर लेने की सलाह भी दी । उन्होंने बताया कि लड़कियों के जीवन के जरूरी निर्णय अक्सर उनके परिवार के दूसरें लोग लेते है । छात्राएँ अपनें जीवन के निर्णय स्वयं लेना सीखें ताकि मुश्किल दौर में वे दूसरों को उसके लिए जिम्मेदार ठहराने के बजाय स्वयं उसका डटकर सामना कर पाए ।