सुरक्षित और प्रभावी तरीके से बीमारी फैलाने वाले कीटों से छुटकारा पाना हमेशा से मुश्किल रहा है। अब होम एवं पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के प्रतिष्ठित निर्माता मिडास हाइजीन ने मार्केट में अनोखा इन्सेक्ट रेपेलेन्ट स्प्रे लक्ष्मण रेखा लॉन्च किया है। सालों की रीसर्च के बाद हमें लक्ष्मण रेखा का लॉन्च करते हुए बेहद गर्व हो रहा है। यह एक प्राकृतिक समाधान है जो 100 फीसदी सुरक्षा देता है।’ मिडास हाइजीन इंडस्ट्रीज़ प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रणय कपूर ने कहा। श्री कपूर के मुताबिक लक्ष्मणरेखा का उपयोग बीमारी फैलाने वाली मक्खियों, मच्छरों, कॉकरोच और खटमल से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। यह प्रोडक्ट मकड़ी, चींटी और छिपकली को भगाने के लिए भी कारगर है। आयूष के तहत पंजीकृत लक्ष्मण रेखा घर को हर्बल खुशबू देता है, ऐसे में इसके इस्तेमाल के बाद आप घर में सहज महसूस करते हैं। यह बाज़ार में उपलब्ध अन्य ज़हरीले प्रोडक्ट्स की तुलना में सुरक्षित है, साथ ही किफ़ायती भी है। श्री कपूर ने कहा। यह हर्बल इन्सेक्ट रेपेलेन्ट प्राकृतिक अवयवों का उपयोग कर अनोखे फॉर्मूला से तैयार किया गया है। ‘‘पर्यावरण के अनुकूल तरीकों से कीटों से छुटकारा पाना, और वो भी बिना ज़हरीले प्रोडक्ट के, हमेशा से एक चुनौती रहा है। मुझे लगता है कि लक्ष्मण रेखा के साथ हमने इस चुनौती को हल कर लिया है।’’ श्री कपूर ने आत्मविश्वास के साथ कहा। लक्ष्मण रेखा ऐसा प्रोडक्ट है जो सुरक्षा का वादा करता है। श्री कपूर ने कहा कि भारत में इन्सेक्ट रेपेलेन्ट का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है। लोग मच्छरों और कीटों से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक हो रहे हैं, ऐसे में इन प्रोडक्ट्स की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।‘निश्चित रूप से हम भी इस मार्केट को विकसित करना चाहते हैं।’ मिडास की विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए श्री कपूर ने कहा। लक्ष्मण रेखा का 250एमएल पैक रु 250 में पेश किया गया है। यह प्रोडक्ट अब भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है।