पटना-बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री एक साल से भी अधिक समय बाद राज्य के दौरे पर आए हैं। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा प्रदेश सरकार के मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित थे। हवाई अड्डे से विधानसभा भवन तक करीब दो किलोमीटर लंबे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री विधानसभा में शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।