नई दिल्ली- दयालपुर थाना इलाके में एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका का नाम रजिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला रजिया मानसिक रूप से बीमार थी, एक अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रजिया, न्यू मुस्तफाबाद में सपरिवार रहती थी। परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार दोपहर को उसकी मां खाने में राजमा चावल बनाए थे। रजिया ने उसे खाने से मना कर दिया, ऐसे मेंमां उनके लिए बाजार से फल लेने के लिए चली गई। घर में खुद को अकेला पाकर रजिया ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में युवती की लूटपाट के बाद हत्या की गई थी। पुलिस ने लूटपाट और हत्या के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप 19 और प्रद्युमन उर्फ प्रदीप 23 के तौर पर की गई है। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी युवती को जयपुर से शादी के बहाने दिल्ली लाकर आया था। इसके के बाद शाहबाद डेरी इलाके में लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू बरामद किए हैं। उत्तरी जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीती सात फरवरी को डीडीए पार्क, सेक्टर 28 रोहिणी में युवती का शव मिला था। पुलिस को मृतका के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस पकड़े ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। युवती के पेट, कमर, छाती, गले और कलाई पर चाकू से वार किए गए थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि हत्या की वारदात दोनों आरोपी दिल्ली छोडक़र फरार होने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।