नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा के सफलतम 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनएफटीसी कई मोर्चों पर केंद्र सरकार के साथ सहभागिता कर रही है। यह बात आरएसएस के प्रकल्प सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन ठाकुर ने कही। बता दें कि एनफटीसी का लक्ष्य है कि अगले दो सालों में स्वदेशी और भारतीयता को बरकरार रखते हुए लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, यह सहकारी संगठन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सशक्त भारत बनाने की परिकल्पना को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहा है। एनएफटीसी के चेयरमैन वीवीपी नायर ने कहा कि नेशनल टूरिज्म एवं ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव के जरिए हम अगले एक साल में लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रहे हैं, ओला-उबर की तरह ही हम स्वदेशी मॉडल पर एक ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, जो इन विदेशी टांसपोर्ट प्रोवाइडर कंपनियों से काफी सस्ती और रियायत दरों पर उपलब्ध होंगी, इसमें खास बात यह होगी ड्राइवरों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा,आमदानी का एक बड़ा हिस्सा ड्राइवरों को मिलेगा, साथ ही इस सेवा से जुड़े लोग जैसे ड्राइवर,मैकेनिक इंश्योरेंस वाले सभी लाभान्वित होंगे।