नई दिल्ली- यश पब्लिकेशन के स्टॉल पर आज छत्तीसगढ़ के उपन्यासकार राजीव रंजन के उपन्यास साक्षी है समय, भाग-2 का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर लेखक राजीव रंजन के साथ डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी, आईएफएस अफसर अभय के, वरिष्ठ पत्रकार प्रखर श्रीवास्तव और यश पब्लिकेशन के निदेशक राहुल भारद्वाज और जतिन भारद्वाज उपस्थित रहे। यह उपन्यास छह खंडों में बंटा हुआ है, जिसमें अश्वत्थामा को केंद्र में रखकर वर्तमान और अतीत के बीच संवाद कायम किया गया है। बकौल लेखक, हम सबके भीतर एक अश्वत्थामा है, जो शापित है और भटक रहा है। उसे सुने जाने की आवश्यकता है।