नई दिल्ली  – अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और 22 जनवरी के दिन इस भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। राम भक्त इस खबर से बहुत खुश है। भक्त श्रीराम के स्वागत के लिए तैयार हैं। ये दिन हमारे देश के लिए खास होने वाला है। इसी बीच राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारती जनता पार्टी जिला चांदनी चौक उपाध्यक्ष संजीव सभ्भरवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वास्तव में दिवाली 22 जनवरी को होने वाली है। उन्होंने कहा कि आज हम सब इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने वाली हैं। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष तक रामलाला टेंट में विराजमान थे लेकिन आज खुशी का विषय है कि हमारे प्रभुराम अपने महल में विराजमान हो रहे है, ये पूरे देश के लिए खुशी का विषय है। श्री सभ्भरवाल ने कहा, आज पूरा देशवासि भाग्यशाली है जिन्हें प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा देखने का मौका प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे रामभक्त है इसी लिए ये संभव है।