बॉलीवुड की दिलकश दुनिया में फ़िल्म ‘प्यार है तो है’ जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने जा रही है जिसके ज़रिए अभिनेता करण हरिहरण और अभिनेत्री पाणी कश्यप अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन इस अनूठी व मनोरंजक फ़िल्म की रिलीज़ से पहले जब इस फ़िल्म का टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया तो लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फ़िल्म ‘प्यार है तो है’ की रिलीज़ को लेकर दर्शकों में पहले से ही बहुत उत्सुकता दे जा रही थी मगर इससे पहले रिलीज किये गये फ़िल्म के टाइटल ट्रैक ने लोगों के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है. ‘प्यार है तो है’ के रूह को छूने वाले गाने को अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने बड़े ही अनूठे अंदाज़ में गाया है.अरमान मलिक उम्दा किस्म के गानों को गाने के लिए जाने जाते हैं. इस गीत को भी उन्होंने बड़ी ही मुधर आवाज़ में और पूरी शिद्दत के साथ गाया है. ‘प्यार है तो है’ के शीर्षक गाने के ज़रिए अरमान मलिक ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि हिंदी सिनेमा की नई पीढ़ी की आवाज़ों में क्यों उन्हें श्रेष्ठ गायक के तौर पर पहचाना जाता है. पलक मुच्छाल ने भी अपनी रूहानी आवाज़ से इस गीत में चार चांद लगा दिये हैं. अपनी दिलकश आवाज़ और भावनाओं की गहराई से पलक मुच्छाल ने इस रोमांटिक गाने को जिस अंदाज़ में अरमान मलिक के साथ गाया है, उससे यकीनन यह टाइटल ट्रैक काफ़ी निखरकर सामने आया है.उल्लेखनीय है कि फ़िल्म ‘प्यार है तो है’ के वीडियो में करण हरीहरण और पाणी कश्यप की जादुई केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. इस गीत को उत्तराखंड के ख़ूबसूरत लोकेशन में फ़िल्माया गया है. इस गीत को ‘अल्ट्रा म्यूज़िक’ पर सुना जा सकता है जिसकी पहचान प्रतिभाशाली लोगों को मौका देने और एक से बढ़कर एक हिट गाने पेश करने के लिए होती है. इसने गाने को लेकर लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है. इस गीत को अनीक ने संगीतबद्ध किया है तो वहीं इसे धीरज कुमार ने लिखा है. दोनों की जुगलबंदी ने‌ एक बेहद दिलकश गाने को जन्म दिया है जिसे अपने सुरों से अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने बढ़ी ही ख़ूबसूरती के साथ सजाया है. इस गाने में प्रेम और विरह की झलक महसूस की जा सकती है जबकि गाने में मौजूद आत्मीयता के तत्व श्रोताओं के दिलों को छू लेगी और उन्हें एक अविस्मरणीय गाना सुनने का भरपूर एहसास कराएगी.इसमें कोई दो राय नहीं है कि दर्शक ‘प्यार है तो है’ की रिलीज़ का बड़ी बेकरारी से इंतज़ार कर रहे हैं मगर इससे पहले अरमान मलिक और पलक मुच्छाल द्वारा गाये शीर्षक गीत ने फ़िल्म की रिलीज़ से पहले फ़ैन्स को एक मधुर और यादगार तोहफ़ा दे दिया है. मज़े की बात है कि इस दिलकश गीत को सुनने के बाद लोगों में फ़िल्म के बाक़ी सभी गानों को सुनने की बेकरारी बढ़ गई है