भोपाल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्यों के विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती है. सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनौती को पार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एमपी की VIP सीट बुधनी पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि इस सीट पर भाजपा के ‘शिव’ को कांग्रेस के ‘हनुमान’ टक्कर देंगे.मध्य प्रदेश में करीब दो दशक से शासन कर रही भाजपा ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी की चार लिस्ट में अबतक 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो गई है, जबकि कांग्रेस ने रविवार को 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. जहां भाजपा ने इस बार सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने सीटों पर ज्यादा फेरबदल नहीं किए हैं. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ से उम्मीदवार बनाया है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी पारंपरिक सीट बुधनी से मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए शिवराज के खिलाफ टीवी एक्टर विक्रम मस्तल को मैदान में उतार दिया है. आनंद सागर के 2008 के टेलीविजन शो रामायण में विक्रम मस्तल भगवान हनुमान की भूमिका निभाए थे. इस साल जुलाई के महीने में विक्रम मस्तल कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी ने उनपर विश्वास जताते हुए बुधनी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ टिकट दे दिया है.सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बुधनी सीट से ताल ठोकेंगे. सिरोह जिले में आने वाली बुधनी राज्य की सबसे वीआईपी और चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर 20 सालों से भाजपा का कब्जा है और सीएम शिवराज पांच बार इसी सीट से विधायक हैं. साथ ही यह सीट उनका गृह जनपद भी है. कांग्रेस पिछले 20 सालों से इस सीट पर जीत का इंजतार कर रही है, इसलिए पार्टी ने इस बार टेलीविजन एक्टर विक्रम मस्तल को शिवराज सिंह को टक्कर देने के लिए उतारा है.