नई दिल्ली –  भारत का अग्रणी लिबरल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,‘फॉर नॉट फॉर 2023 इंटरनेशनल डिबेट कॉम्पीटिशन’ का चौथा संस्करण लेकर आई है। फॉर नॉट फॉर एक वार्षिक कार्यक्रम है, यह युवाओं को अंतरराष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विचार करने, तलाश करने, चर्चा करने के लिए बनाया गया है। एफएनएफ का लक्ष्य वैश्विक चिंताओं पर चर्चा करना और उदारवादी शिक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए युवाओं को एकजुट करना है। इसके तीसरे संस्करण में 100 से भी अधिक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के 110 प्रतिभागी, इंटरनेशनल डिबेट कॉम्पीटिशन के विजेता, प्रिंसिपल, वरिष्ठ शिक्षाविद् जैसे प्रतिष्ठित जजेस और मीडिया एकजुट हुए थे। इस बार, एफएनएफ ने बड़े गर्व के साथ, यूथ 20 के साथ साझेदारी की है।एफएनएफ का विषय होगा, जी20 के प्रमुख मुद्दों पर विचार करना। एफएनएफ 2023 में दो अलग-अलग ग्रेड, जूनियर तथा सीनियर के लिए दो प्रतियोगिताएं होंगी। प्रारंभिक तथा प्री-क्वार्टर के लिए वर्चुअल राउंड, 14, 15 और 21 को होंगे। 4 तथा 5 नवंबर को, ऑफलाइन लीडरशिप रिट्रीट के तहत क्‍वार्टर, सेमी और फाइनल राउंड का आयोजन, कर्जत के विजयभूमि परिसर में होगा। हमेशा की तरह ही एफएनएफ में विजेता तथा रनर-अप के लिए, जूनियर और सीनियर दोनों ही कैटेगरी में 2,60,000 रुपए का शानदार नकद पुरस्कार साथ ही अन्य फाइनलिस्ट के लिए सर्टिफिकेट और ईनाम होंगे। एफएनएफ का आयोजन स्टूडेंट्स में वाद-विवाद के साथ-साथ मजबूत प्रेरक कौशल, आलोचनात्मक सोच, नवाचार, रचनात्मकता की गहरी समझ और लीक से हटकर विचार रखने जैसे कौशल को सामने लाने के लिए किया जाता है।एफएनएफ 2023, कौशल निर्माण की वर्चुअल सीरीज के माध्यम से कौशल का निर्माण करेगा। प्रतिभागियों को अपने आचरण के साथ-साथ उन सत्रों में बहस करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे। इस पर अपने विचार पेश करते हुए, संजय पडोडे, प्रेसिडेंट, विजयभूमि यूनिवर्सिटी का कहना है कि मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि विजयभूमि एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जोकि लगातार चौथी बार अंतरराष्ट्रीय डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। पिछले संस्करणों में, इसे जिस तरह की सफलता मिली, उससे हमें इसे फिर से आयोजित करने की प्रेरणा दी।